
Road Accident filr photo
गोविन्दगढ. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। गुरुवार देर रात प्रेमिका के साथ जयपुर से बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद वापस लौट रहे युवक की कार आगे चल रही पिकअप से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवे एंबुलेंस से दोनों को बड़ौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोर्चरी नहीं होने के अभाव में गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शवों को रवाना किया गया।
पुलिस ने बताया कि रात्रि 2:40 पर हाइवे से फोन आया कि पुलिया नंबर 103 पर दुर्घटना हुई है। मौके पर पहुंचे तो कार पिकअप में घुसी हुई थी। जिसमें युवक और युवती मृत अवस्था में थे। मृतक की पहचान कपिल थरेजा पुत्र जगदीश थरेजा 29 मकान नंबर 295 कृष्णा कॉलोनी गु़ड़गाव तथा युवती की पहचान सृष्टि घोसाई पुत्री प्रेम घोसाई 21 वर्ष, 103 ब्लॉक प्रधान बनाड़ी नॉर्थ दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हालांकि किसी के भी परिजन ने मामला दर्ज नहीं करवाया।
पीजी में रह रही थीं लड़की, नहीं थे माता-पिता
पुलिस ने बताया कि युवती सृष्टि पीजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। उसके माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके मौसी को सुपुर्द किया गया। हालांकि युवती की मौसी को जयपुर जाने की कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी जयपुर गई है। उन्हें तो सिर्फ यह जानकारी थी कि वह पीजी में है।
यह भी पढ़ें : ढाई वर्षीय बच्चे को कुत्तों ने काटा, हालत नाजुक
Published on:
11 Mar 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
