जयपुरPublished: Jun 09, 2023 12:40:58 pm
Nupur Sharma
Road Accidents: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जुगाड़ वाहन सरपट दौड़ रहे है। इन वाहन चालकों को ना पुलिस का भय है और ना ही हादसों डर सताता है।
जयपुर/बस्सी। Road Accidents : जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जुगाड़ वाहन सरपट दौड़ रहे है। इन वाहन चालकों को ना पुलिस का भय है और ना ही हादसों डर सताता है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक जुगाड़ वाहन चालक ओवरलोड सवारियां भरकर बस्सी से दौसा की ओर तेजगति में जा रहा था।