राजस्थान के शहरों में ऊंची सड़क और नीचे मकान की समस्या दूर होगी। सड़क की मौजूदा परत हटाए बिना डामर या कंक्रीट की नई परत बिछाने पर रोक (कुछ श्रेणियों को छोड़कर) लगा दी गई है। नगरीय विकास विभाग ने सड़कों के नवीनीकरण के लिए 'मिल एंड फिल' नीति लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। अब नई डामर या कंक्रीट की परत बिछाने से पहले पुरानी परत को हटाना अनिवार्य होगा।
इससे मकान और सड़क का लेवल हमेशा एक जैसा बना रहेगा। जो सड़क उखाड़ी जाएगी, उसके मैटेरियल को सड़क निर्माण में रि-यूज किया जाएगा। फिलहाल इसके दायरे में 45 प्रतिशत सड़कें आएंगी। विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास न्यास, आवासन मण्डल अब इसी आधार पर काम करेंगे। अनुबंधित कंपनियों को भी अपने प्लांट को इसी तर्ज पर अपग्रेड करना होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा था कि डामर की परत दर परत चढाने से भवनों का लेवल नीचे हो रहा है। लोग परेशान है और प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है।
-ऐसी सडक जो ज्यादा उपयोग में नहीं आ रही, वहां की डामर की परत को उखाड़ा जाएगा।
-जिन सड़कों का नवीनीकरण करना है, वहां पहले पुरानी लेयर हटेगी।
-सर्विस रोड के बेस निर्माण में
-मुख्य सड़क के बेस निर्माण में
-सर्विस रोड की ऊपरी परत में
-मुख्य सड़क की ऊपरी परत में
एनएचएआइः एनएचएआइ पहले ही इसी नीति पर काम कर रहा है। उनके अनुसार, पुनर्नवीनीकरण डामर की गुणवत्ता 100 प्रतिशत नए डामर जितनी ही होती है। इसके लिए कोल्ड मिलिंग और हॉट रिसाइकलिंग तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।
Published on:
10 Jun 2025 07:35 am