30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवाएं आज से, इन मार्गों पर मिलेगी सुविधा, यह रहेगी टाइमिंग

रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) की डीलक्स आधार की ओर से विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी बस ( Roadways Super Luxury Bus Service ) आज से शुरू होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jun 15, 2020

roadways_bus.jpg

जयपुर। रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) की डीलक्स आधार की ओर से विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी बस ( Roadways Super Luxury Bus Service ) आज से शुरू होंगी। रोडवेज के एमडी नवीन जैन ने बताया कि सोमवार से पिलानी से जयपुर के लिए सुबह 6:30 बजे, जयपुर से उदयपुर दोपहर 1:00 बजे, उदयपुर से जयपुर 1:00 बजे, जयपुर—अनूपगढ़ सुबह 7:30 बजे, जयपुर—कोटा सुबह 8:15 बजे, कोटा—जयपुर दोपहर 2:30 बजे, जयपुर—गंगानगर सुबह 10:00 बजे, गंगानगर—जयपुर सुबह 9:15 बजे, जयपुर-पिलानी शाम 4:40 बजे, जयपुर—जोधपुर सुबह 8:30 बजे, जोधपुर—उदयपुर शाम 4:00 बजे, उदयपुर—जोधपुर सुबह 6:00 बजे, जोधपुर—जयपुर दोपहर 1:00 बजे, जयपुर—बीकानेर दोपहर 3:30 बजे तथा बीकानेर से जयपुर के लिए सुबह 6:30 बजे सुपर लग्जरी बस संचालित होंगी।


राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर इन मार्गों के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ भी यात्रियों को दिया जा रहा है। किसी कारणवश ऑनलाइन टिकट नहीं करा पाने वाले यात्रियों को सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर काउन्टर और बस में परिचालक से भी टिकट प्रदान करने की सुविधा है। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी। कोरोना सकंट को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार यात्रा के समय यात्रियों को मास्क अनिवार्य रूप से तथा साथ में सैनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जा रही है।