
Robber gang leader harun arrested
थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना हारून को गिरफ्तार किया है। उस पर विभिन्न थानों में 50 मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ग्राम तिरवाड़ा, थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात निवासी हारून पुत्र हकमूदीन मेव को भरतपुर जेल से गिरफ्तार किया है।
हारून ने अपनी गैंग के साथ अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झूंझनू, सीकर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, पाली, राजसमन्द, उदयपुर गुजरात के महसाना, अहमदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, नूंह, सोहना सहित विभिन्न स्थानों पर लूटपाट की है। हारून गैंग बनाने में माहिर है, एक गैंग टूट जाने के बाद तुरन्त दूसरी गैंग बना लेता है।
हारून गैंग सहित तांबे की गाडिय़ां, परचून की गाडिय़ों को विशेषकर लूटता था। इस गैंग ने अलवर जिले के किशनगढ़बास, नीमराना, बहरोड़, एमआईए, तिजारा, रामगढ़, टपूकड़ा थानान्तर्गत लूट की वारदात की हैं।
नवम्बर 2014 को हारून गैंग के करीब 8 लूटेरों ने बम्बोरा घाटा के नीचे व खानपुर मेवान से पहले भिवाड़ी-करौली हाईवे पर दिल्ली निवासी गुलजीत सरदार की परचून की गाड़ी को लूटकर फरार हो गए थे। फरवरी 2015 को बम्बोरा घाटा के नीचे फिरोजपुर निवासी ड्राइवर के खाली ट्रॉले को लूटा था। इसके बाद इसकी गैंग छिन्न-भिन्न हो जाने के बाद नई गैंग बनाकर दक्षिणी राजस्थान व गुजरात में
लूटपाट करने लग गया।इसकी गैंग के अन्य बदमाश कुर्शीद, जैद, साजिद, आरिफ, नासिर व अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हारून व गैंग पर विभिन्न थानों में 50 मुकदमें दर्ज हैं। हारून को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Published on:
12 Apr 2016 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
