27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

neha kakkar rohanpreet singh : शादी के प्रबल योग पर बाद में यह दोष पैदा कर सकता है विवाद

क्या नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत वाकई शादी करनेवाले है! उनकी शादी होती है तो ये रिश्ता कितना सफल होगा! इस बारे में ज्योतिषी भी अपना—अपना मत रख रहे हैं। नेहा कक्कड़ की उपलब्ध कुंडली के अनुसार उनकी शादी के पूरे योग बन रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rohanpreet singh age jasleen matharu rohanpreet neha kakkar age

rohanpreet singh age jasleen matharu rohanpreet neha kakkar age

जयपुर। इस वक्त बॉलीवुड की फेमस सिंगर और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें जोरों पर हैं। पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ रिलेशनशिप की बात खुद नेहा ने कन्फर्म की है। नेहा ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी दी है जिसपर रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया है।

क्या नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत वाकई शादी करनेवाले है! उनकी शादी होती है तो ये रिश्ता कितना सफल होगा! इस बारे में ज्योतिषी भी अपना—अपना मत रख रहे हैं। नेहा कक्कड़ की उपलब्ध कुंडली के अनुसार उनकी शादी के पूरे योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि वे इस समय गुुरु की महादशा से गुजर रही हैं। कन्या के विवाह में देवगुरू सबसे प्रबल कारक होते हैं।

1 अप्रेल 2023 तक चलनेवाली गुरु की महादशा में उनकी शादी होने की पूर्ण संभावना है। इतना ही नहीं, यदि वे इस अवधि में शादी करती हैं तो यह संबंध काफी सफल भी रह सकता है। इधर ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर नेहा की कुंडली में उपस्थित मंगल दोष की ओर इशारा करते हुए उन्हें सतर्क रहने की सलाह भी देते हैं। पंडित नागर बताते हैं कि उनकी लग्न कुण्डली में तो मंगल दोष नहीं है लेकिन चंद्र कुण्डली में यह दोष है।

नेहा की कुण्डली में मंगल लग्न से दशम भाव में व चंद्र से प्रथम भाव में है। माना जाता है कि मंगल दोष वैवाहिक जीवन में समस्याएं खड़ी करता है। इसके लिए विवाह से पहले कुछ उपाय किए जा सकते हैं। मंगल दोष के लिए कुंभ विवाह, विष्णु विवाह और अश्वत्थ विवाह सबसे ज़्यादा मान्य उपाय हैं। विवाह के बाद भी पूजा—पाठ से लाभ होता है।