22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rose Day 2018: सिर्फ लवर्स के लिए ही नहीं होता गुलाब, जानें हर गुलाब के पीछे का मतलब और किसे दें किस कलर का रोज

Rose Day के साथ ही आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आईये जानते हैं गुलाब के रंगो का सही अर्थ -

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Feb 07, 2018

Rose Day 2018: Valentines Week know the Importance of each rose colour

Rose Day के साथ ही आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस वीक की शुरुआत रोज़ डे से इसलिए की जाती है इस दिन हर प्यार करने वाला शख्स दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है। यह वीक सिर्फ लवर्स के लिए नहीं होता है, बल्कि बेटी-बेटा अपने पेरेंट्स को या टीचर्स के प्रति सम्मानपूर्वक प्रेम का इजहार करने के लिए भी होता है। शहर में भी रोज़ डे को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है और इस दिन लोग गुलाब देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।


Happy Rose Day का मतलब ये नहीं होता कि आप किसी अपने सिर्फ लवर क ही रोज गिफ्ट कर सकते हैं, बल्कि गुलाबों में अगर इतनी वैरायटी बनाई गई हैं तो हर कलर का रोज हर तरह के रिलेशन के लिए है। रोज़ डे को अलग-अलग लोग अलग-अलग रूप में देखते हैं। कोई इस दिन को सिर्फ प्यार के दिन के रूप में देखता है तो कोई इसे जिंदगी के और भी अलग पहलुओं से भी जोड़ता है। इस दिन दिए जाने वाले गुलाब के रंग भी अपने आप में एक अर्थ समेटे हुए होते हैं।

आईये जानते हैं गुलाब के रंगो का सही अर्थ -

लाल गुलाब- अगर आप रेड रोज पसंद करते है तो इसका मतलब है आप बहुत रोमांटिक हैं। जब आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब देकर अपनी भावनाओं को जता सकते हैं। लाल गुलाब प्यार और इज्जत को दर्शाता है।

ऑरेंज गुलाब- रोज़ डे के दिन ऑरेंज गुलाब कामुक इच्छा और आकर्षण का प्रतीक माना जाता है। ऑरेंज रोज आपके मोह और उत्साह को दर्शाता है। इसलिए अपने जज्बात को एक्सप्रेस करने का यह भी एक अच्छा मीडियम बनता है।

काला गुलाब- काले रंग का गुलाब भी आपकी फिलिंग दिखाता है। जैसे काले रंग को शोक से जोड़ा गया है, उसी तरह काला गुलाब निधन, दुख और किसी को खो देने का प्रतीक माना जाता है। यह गुलाब आपकी दुश्मनी को दर्शाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अवॉइड करें।

हरा गुलाब- हरा गुलाब जिंदगी, वृद्धि और उत्साह को दर्शाता है। ये फूल आप उस करीबी को गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे आप जीवन में कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाना चाहते हैं। ये आप में नवीनीकरण को दर्शाता है। हरे रंग को वृद्धि का प्रतीक माना गया है।

पिंक गुलाब- पिंक गुलाब का मतलब होता है, दया और सज्जनता। पिंक गुलाब देना आभार को दर्शाता है। अगर आप किसी को किसी बात के लिए थैंक्यू कहना चाहते हैं तो आज के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब देकर आधार जता सकते हैं। इसके अलावा कोमलता और नम्रता दर्शाता यह कलर हर नए रिश्ते की शुरुआत में दिया जा सकता है। अगर किसी से पहली बार मिलने जा रहे हों तो पिंक रोज जरूर साथ ले जाएं।

पीला गुलाब- पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ-साथ यही पीला गुलाब वादा और नई शुरुआत का भी चिन्ह माना जाता है। अगर आप किसी दोस्त को रोज़ डे विश करना चाहते हैं तो उन्हें पीला गुलाब देकर विश कर सकते हैं। यह अपने बेस्टीज को दे सकते हैं। अगर कभी आपका बेस्टीज आपसे रूठा हुआ है तो आप उसे पीला रोज देकर रिश्ते में फिर से मिठास ला सकते हैं। साथ ही आप अपने उन दोस्तों को जिनके हमेशा करीब रहना चाहते हैं और खोना नहीं चाहते, उन्हें यलो रोज भेंट कर सकते हैं।

सफेद गुलाब- जैसे सफेद रंग शांति और शुद्धता को दर्शाता है, उसी तरह सफेद गुलाब भी आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता का प्रतीक होता है। यह त्रशशस्रठ्ठद्गह्यह्य ह्रद्घ द्धद्गड्डह्म्ह्ल, पवित्रता, मासूमियत का प्रतीक होता है। यह फूल आप उसे गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं, जिसे आप पसंद करते हैं, जिनके साथ आप हेल्दी रिलेशनशिप आगे भी रखना चाहते हैं। अगर आप किसी से सॉरी बोलना चाहते हैं तो आप आज के दिन उन्हें सफेद गुलाब देकर उन्हें मना सकते हैं।

नीला गुलाब - नीला रोज शांति का प्रतीक होता है। लेकिन इसके अलावा ये रोज पॉजेटिव एनर्जी क्रिएट करता है। ये अपने आप में एक यूनीक है। नीला गुलाब प्राकृतिक रूप से तैयार नहीं होता है। इसे बनाया जाता है। नीला रंग आप को शांति और सौम्‍यता प्रदान करता है।

बैंगनी गुलाब- बैंगनी गुलाब रॉयल्टी दर्शाता है। बैंगनी गुलाब के फूल के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए। लैवेंडर गुलाब पहली नजर या आकर्षण पर प्यार का इजहार करने के लिए भी होता है। आप जिसे प्‍यार करते हैं और कह नहीं पा रहे हैं उसे बैंगनी रंग के गुलाब भेजिये वो आप की बात समझ जायेगी।

गुलाब की संख्या भी जताती है भावनाएं -

रंगों के अलावा रोज़ डे पर गुलाब की संख्या भी आपकी अलग-अलग भावनाओं को दर्शाता है। 1 गुलाब देने का मतलब होता है कि आपको पहली नज़र में ही प्यारा हो गया था और वह व्यक्ति आपके लिए लाखों में एक है। यदि आप 2 गुलाब देते हैं तो इसका मतलब है कि आप दोनों के बीच बहुत गहराई तक प्यार है। 3 गुलाब देने का मतलब होता है कि आप किसी को प्रपोज़ करना चाहते हैं।

अगर आप किसी को 6 गुलाब देते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप उसके बनना चाहते हैं। 7 गुलाब देने का मतलब होता है कि आप यह बताना चाहते हैं कि आप उन पर फिदा हैं। 9 देने का अर्थ होता है कि जब तक हम रहेंगे तब तक एक-दूसरे को प्यार करेंगे। अगर आप किसी को ये बताना चाहते हैं कि वो परफेक्ट हैं तो आप उन्हें १० गुलाब दें और अगर आप किसी को इस बात का एहसास दिलाना चाहते हैं कि आप उनसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो आप उन्हें 11 गुलाब दें।