
RPL 2023 : CM गहलोत कल करेंगे शुभारंभ, कपिल देव व जैकलीन भी होंगे शामिल
जयपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जोधपुर में 27 अगस्त को आईपीएल की तर्ज पर आरपीएल शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका उद्घाटन करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव भी शामिल होंगे। कपिल देव आरपीएल के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और मशहूर सिंगर कनिका कपूर परफॉर्म करेंगी। आरपीएल की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को वैभव गहलोत जोधपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से मीटिंग के बाद स्टेडियम पहुंचकर तैयारियां देखी।
सभी जिलों से चुने गए खिलाड़ी..
इस टूर्नामेंट में राजस्थान के प्रत्येक जिले से कोई न कोई खिलाड़ी खेल रहा है। ऐसा कोई जिला नहीं है जहां से कोई खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले रहा हो। आरपीएल के लिए प्रत्येक जिले में ट्रायल हुए, जिसके माध्यम से पैनल बनाकर 6 टीमें चुनकर इस लेवल पर पहुंची हैं। मुझे खुशी है कि उन्होने प्रत्येक जिले से खिलाडियों का चयन किया गया है.
ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में ये रहेंगे मौजूद..
27 अगस्त को आरपीएल की जोधपुर में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्रा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा के स्पीकर भी शामिल होंगे। साथ ही फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और कनिका कपूर के अलावा जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव भी शामिल होंगे।
आरपीएल 2023 की छह टीमें..
आरपीएल 2023 की छह टीमों में सनराइजर्स जोधपुर, जयपुर इंडियन, भीलवाड़ा बुल्स, जंगबाज कोटा चैलेंजर, उदयपुर लेक सिटी वॉरियर और शेखावटी सोल्जर है। इन टीमों में चुने गए खिलाड़ियों के पूरे राजस्थान में कैंप लगाया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 18 मैच होंगे। फाइनल मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published on:
26 Aug 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
