22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में एक साथ 19 नए ज़िले घोषित होने के बाद अब आई ये बड़ी खबर, विधानसभा में उठेगा मुद्दा

- राजस्थान विधानसभा बजट सत्र, सत्र में फिर सुनाई देगी नए ज़िले बनाने की गूंज ! आरएलपी पार्टी उठाएगी सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग, कांग्रेस जनप्रतिनिधि भी सुजानगढ़ के लिए लगा रहे ज़ोर, 60 प्रस्तावों में से 19 ज़िलों की पूरी हो चुकी है मांग, जनप्रतिनिधियों को शेष रहे प्रस्तावों पर अब भी है उम्मीद  

2 min read
Google source verification
rpl to raise demand for Sujangarh as district in rajasthan assembly

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही एक साथ 19 नए ज़िले और तीन संभाग घोषित कर सभी को हैरान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ और नए ज़िले घोषित करने की मांग थम नहीं रही है।कुल 60 में से 19 प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने के बाद अब शेष रहे प्रस्तावों पर मुहर लगने की जनप्रतिनिधियों की उम्मीद अब भी बरकरार है। इसी क्रम में अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विधानसभा के शेष रहे सत्र में सुजानगढ़ को नया जिला बनाये जाने की मांग पुरज़ोर तरीके से उठाने का फैसला लिया है।

आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि भौगोलिक दृष्टि से विस्तारित सुजानगढ़ जिला बनने के सारे मापदंड पूरे करता है। पूर्व में भी राज्य सरकार को इस बारे में मांग से अवगत करवाया गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि सुजानगढ़ को जिला घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब पार्टी ने तय किया है कि आरएलपी विधायक दल विधानसभा के शेष रहे सत्र में इस मांग को पुरजोर रूप से उठाएगा।

ये भी पढ़ें: नए ज़िले-संभाग घोषित कर सीएम गहलोत ने खेला 'मास्टर स्ट्रोक', जानें क्या बोले वसुंधरा राजे और सचिन पायलट?

'अपने' भी उठा रहे मांग
कांग्रेस पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि की ओर से भी सुजानगढ़ को जिला घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। सुजानगढ़ से कांग्रेस विधायक मनोज मेघवाल ने इस मांग के समर्थन में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मुलाक़ात की। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर भी इस मांग को पूरा करने की बात कही।

जारी है विरोध प्रदर्शन
नए घोषित 19 ज़िलों में सुजानगढ़ का नाम नहीं होने से क्षेत्र के लोग मायूस हैं और विरोध-प्रदर्शन करके अपनी नाराज़गी व आक्रोश ज़ाहिर कर रहे हैं। चूरू और सुजानगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार से जारी विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला आज भी जारी है।

ये भी पढ़ें: सीएम एम अशोक गहलोत को बना डाला 'सुपर मारियो', जानें क्यों चर्चा में है कांग्रेस का नया विज्ञापन?

विधायक आवास का किया घेराव
सुजानगढ़ को जिला न बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विधायक मनोज मेघवाल के आवास का घेराव कर धरना दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के अनुसार आवास के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक मनोज मेघवाल की तस्वीरें जलाकर आक्रोश प्रकट किया। विरोध को देखते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पहले ही बढ़ा दी। इस मौके पर पार्षद हरिओम खोड, रविन्द्र पांडे, मनोज पारीक, शिवभगवान दर्जी, हिमांशु भाटी, वैभव भाटी, विनोद टेलर, रामअवतार सैनी, भींवराज प्रजापत, राकेश, आकाश, शंकरलाल, राहुल, मोहित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।