
जयपुर. राज्य में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हुई, जो 2 नवम्बर तक चलेगी। पहले दिन ग्रुप-ए के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी। जयपुर जिले में 79 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जिले में पहले दिन परीक्षा के लिए 91150 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 72004 अभ्यर्थी पहुंचे, 19146 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पहले दिन जिले में 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा हुई। सोमवार को ग्रुप-ए के विषयों के तहत सुबह 9 से 11.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इसमें 74122 अभ्यर्थी बैठेंगे। यह परीक्षा 199 केंद्रों पर होगी। दोपहर के सत्र में गणित की परीक्षा होगी, जिसमें 9562 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह 36 केंद्रों पर होगी।
प्रदेश-देश संबंधी प्रश्न पूछे
सामान्य ज्ञान का पेपर औसत रहा। पेपर में ज्यादातर प्रश्न प्रदेश से संबंधित पूछे गए। इतिहास, विज्ञान सहित अन्य सभी विषयों के 5-7 प्रश्न आए। प्रश्नपत्र में सरकारी योजनाओं व हाल ही बने भामाशाह टेक्नोहब से जुड़े सवाल भी पूछे गए।
सरकारी योजनाओं से जुड़े ये प्रश्न पूछे
1. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह टेक्नो हब का उद्घाटन (17 सितम्बर 2018) को कहां किया?
2. वर्तमान राज्य सरकार (2013-18) में रहे मुख्य सचिव का सही समूह है?
3. राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा की अधिकतम राशि है?
4. इ-सचिवालय है?
5. प्रदेश का पहला डिफेंस करियर इंस्टिट्यूट कहां खोला गया?
Published on:
29 Oct 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
