
RPSC Examination Bribe Case : एसीबी ने आरपीएससी की 15 मई को हुई अधिशासी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम रिश्वत के खेल का भंडाफोड़ किया है। एसीबी ने पहले सीकर में शुक्रवार रात तीन आरोपियों को 18.50 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद मुख्य आरोपी राज्य घुमंतु जातिकल्याणबोर्डकेपूर्व अध्यक्षगोपाल केसावत ने इसमें से जयपुर के प्रताप नगर आवास पर 7.50 लाख लिए, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। केसावत को अध्यक्ष रहते गत कांग्रेसराज में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। गिरफ्तार गोपाल केसावत जयपुर के प्रताप नगर में कुम्भा मार्ग, ब्रह्मप्रकाश दिल्ली, अनिल कुमार धरेन्द्र हनुमानगढ़ टाउन तथा रवीन्द्र शर्मा टिब्बी निवासी है। एसीबी का कहना है, आरोपियों के आरपीएससी से जुड़े होने की कोई जानकारी नहीं है।
कांग्रेस की सफाई....
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि केसावत पार्टी का पदाधिकारी नहीं है। पार्टी से पूर्व में ही निकाला जा चुका है।
40 लाख में सौदा तय हुआ
सत्यापन में सामने आया कि आरोपियों ने पहले 40 लाख रुपए मांगे। परिवादी ने कहा कि वह इतनी रकम देने में समर्थ नहीं है। इस पर मामला 25 लाख रुपए में तय हुआ । केसावत ने कहा था कि मेरी आरपीएससी में पहुंच है, ओएमआर सीट बदलवा दूंगा। आईजी सवाईसिंह ने बताया कि सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि के बाद शुक्रवार को परिवादी 18.50 लाख रुपए लेकर गया तो अनिल और ब्रह्मप्रकाश ने तत्काल रुपए ले लिए।
आरोपियों ने परिवादी से 50 हजार रुपए गोपाल केसावत को यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन दिलवाए। दोनों आरोपियों ने बताया कि रुपए तो रवीन्द्र को पहुंचाने हैं। रात 12 बजे बाद रवीन्द्र को रिश्वत की यह रकम लेते एसीबी ने पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि रुपए, ऊपर तक पहुंचाने हैं। उसने गोपाल केसावंत का नाम लिया। केसावत ने 50 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से लिया। इसके बाद अन्य रकम के लिए घर बुला लिया। यहां शनिवार दोपहर उसने रिश्वत में से 7.50 लाख रुपए ले लिए, जिसके बाद एसीबी ने उसे पकड़ लिया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एक परिवादी ने 7 जुलाई को शिकायत दी थी कि अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। इस पर उपअधीक्षक राजेश जांगिड़ ने सत्यापन की कार्रवाई की।
एसीबी उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। गौरतलब है कि केसावत को अध्यक्ष रहते गत कांग्रेसराज में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था।
Updated on:
16 Jul 2023 09:50 am
Published on:
15 Jul 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
