22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : RPSC ने सांख्यिकी अधिकारी पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

RPSC Statistical Officer Job 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
RPSC Statistical Officer Job 2023

RPSC Statistical Officer Job 2023

RPSC Statistical Officer Job 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। सांख्यिकी विभाग के लिए निकाली गई इस भर्ती के जरिए कुल 72 पदों को भरा जाएगा। सभी पद स्थायी हैं। पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राजस्थान के मूल निवासियों को ही आयु सीमा में छूट मिलेगी। कार्मिक विभाग की ओर से आयु सीमा को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2020 को आयु सीमा के भीतर थे, उन्हें 31 दिसंबर, 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा तिथि और स्थान के बारे में जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

पंजीयन शुल्क
कार्मिक विभाग की ओर से 19 अप्रेल, 2023 को जारी परिपत्र के अनुसार समस्त भर्ती परीक्षाओं में एकबारीय पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो नियमानुसार है :

-सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी : 600 रुपए

-एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस/सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी : 400 रुपए

-दिव्यांगजन : 400 रुपए

नोट : दूसरे राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी का अभ्यर्थी माना जाएगा। अत: उन्हें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शुल्क भरना होगा।


यह भी पढ़ें : ओएमजी! यह मशहूर एक्ट्रेस हुई ऑनलाइन स्कैम का शिकार, बिजली का बिल भरने के चक्कर में गंवाए इतने लाख रुपए


शैक्षणिक योग्यता

संबंधित स्ट्रीम में स्नातक/मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
अभ्यर्थी 15 सितंबर से 14 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।