
अजमेर पत्रिका। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती ) 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सेवा के तहत 424 और अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों पर भर्ती की जाएगी । संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता के अनुसार आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2023 की अभ्यर्थना भेजी है। अभ्यर्थी 1 जुलाई से ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 31जुलाई को रात्रि 12 बजे तक चलेगी। प्रारंभिक परीक्षा सितंबर अथवा अक्टूबर में होगी।
ऐसे करें आवेदन...
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है वह एसएसओ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आरएएस 2021 के साक्षात्कार 10 से
इसी तरह आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार 10 से 25 जुलाई तक होंगे। आयोग ने 988 पदों के लिए पिछले साल 20 और 21 मार्च को आरएएस मेंस परीक्षा -2021 कराई थी। इनमें आरएएस के 363 और अधीनस्थ सेवाओं के 625 पद शामिल है। बीते साल 30 अगस्त को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में कुल पदों की एवज में 2174 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया था।
Updated on:
29 Jun 2023 11:10 am
Published on:
29 Jun 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
