Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: बड़ा खुलासा, पेपर लीक ही नहीं फर्जी डिग्री बनवाकर भूपेंद्र लगवाता था नौकरी

RPSC Paper Leak case update : कांस्टेबल परीक्षा में पेपर लीक करने के लिए एसओजी में वांटेड और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले भूपेंद्र सारण ने लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी लगवाने का धंधा भी खोल रखा था।

2 min read
Google source verification
- सारण को आज उदयपुर कोर्ट में पेश करेंगे

- सारण को आज उदयपुर कोर्ट में पेश करेंगे

RPSC Paper Leak case update : जयपुर। कांस्टेबल परीक्षा में पेपर लीक करने के लिए एसओजी में वांटेड और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले भूपेंद्र सारण ने लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी लगवाने का धंधा भी खोल रखा था। इसके लिए उसने चूरू, नागपुर, अरुणाचल प्रदेश समेत कई अन्य प्रदेशों के विश्वविद्यालयों व कॉलेज की मार्कशीट रखी थी। पुलिस ने जब इनका संबंधित यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से सत्यापन करवाया तो यह डिग्री फर्जी मिली।

जांच में सामने आया है कि आरोपी भूपेंद्र सारण लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग का डिप्लोमा समेत कई अन्य वोकेशनल कोर्स में डिग्री फर्जी डिग्री दिलवाता था। डिग्री के आधार पर वह लोगों को विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलवाने का रैकेट भी चला रहा था। इसके लिए लाखों रुपए वसूलता था।

यह भी पढ़ें : सर पेपर लीक हो चुका है, बस में हो रहा खेल, अभ्यर्थी ने फोन कर उदयपुर SP को बताया था...

पुलिस फर्जी डिग्री से लाभांवित लोगों के बारे में पता कर रही है। पुलिस ऐसे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की जांच भी कर रही है, जिनकी मदद से फर्जी तरीके से डिग्री बनाने और नौकरी लगाई जाती है। भूपेंद्र सारण के करणी विहार और मानसरोवर के घर की सर्च में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चूरू, मध्यप्रदेश के सरदार पटेल विश्विद्यालय, जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद और यूपी की कुल 40 मार्कशीट मिली हैं।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak Case: पेपर माफिया की कार का गुजरात कनेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली बात

भूपेंद्र सारण के मानसरोवर और करणी विहार स्थित घर से बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट मिली है। फर्जी डिग्री बनाने के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। साथ ही लाभांवित लोगों और यूनिवर्सिटी के बारे में जांच की जा रही है।
योगेश गोयल, पुलिस उपायुक्त दक्षिण