RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर जीजा साले के गिरोह ने तीन दिने पहले ही आउट कर दिया था। इतना ही नहीं इसे कई विषय विशेषज्ञों से मिलकर हल भी करा लिया गया था। इसके बाद 48 घंटे पहले एक एक प्रश्न और उत्तर का मिलान किया गया और इसी के साथ सभी 40 परीक्षार्थियों को परीक्षा में 100 फीसदी पास कराने की गारंटी दे दी गई थी।
आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर जीजा साले के गिरोह ने आउट किया था। उदयपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सामान्य ज्ञान का पर्चा आउट कराने में चार मास्टरमाइंड शामिल रहे। यह आपस में जीजा-साले हैं। सबसे पहला मास्टर माइंड उमंग क्लासेज का मालिक और मंत्रियों का टिवटर हैंडल संभालने वाला सुरेश ढाका है।
RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना
मास्टर माइंड सुरेश ढाका ने आरपीएससी से तीन दिन पहले ही पेपर मंगवा लिया था। इसके बाद सुरेश ढाका के साले प्रधानाचार्य सुरेश बिश्नोई ने पेपर सॉल्व कराने का मोर्चा संभाला और नकलचियों का एक पूरा नेटवर्क खड़ा किया।
कहीं कोई राजनीतिज्ञ तो नहीं शामिल
उमंग क्लासेज का मालिक सुरेश ढाका का जिस तरह से राजनीतिक जुड़ाव सामने आया है। इससे एक बात बेहद ही साफ होते हुए नजर आ रही है कि राजनीति शह से इसका संपर्क आयोग में बहुत ही अंदर तक था। सुरेश ढाका कई मंत्रियों का टिवटर हैंडल और सोशल मीडिया एकाउंट संभालता था।
तीन गाड़ियों से गिरोह ने की निगरानी
रात 8 से तड़के 4 बजे बस को कब्जे में लेने तक पुलिस ने रखी निगरानी। बस में नकल गिरोह का खेल चलने की सूचना पर बस को खोज निकाला। उदयपुर से सिरोही तक पुलिस की एक गाड़ी बस से 200, दूसरी 400 मीटर व तीसरी 500 मीटर की दूरी पर चलती रही। बस दो होटल पर रुकी। इस दौरान पुलिस कर्मी कभी स्टूडेंट तो कभी शराबी की तरह डोलते रहे।
बस के पीछे-पीछे चल रहा था सुरेश विश्नोई
किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए बस के पीछे मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई की गाड़ी चल रही है। इस गाड़ी में विश्नोई के साथ कई और लोग भी थे। यही इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का मास्टरमाइंड है। विश्नोई खुद सरकारी शिक्षक है और इसने अपने पहचान और रिश्तेदार के दोस्तों को इस परीक्षा का खुलासा करने के लिए चुना।
पास कराने की 100 फीसदी गारंटी
सुरेश विश्नोई ने हर एक परीक्षार्थी से को 100 फीसदी पास कराने की गारंटी ली थी। ऐसे में हर परीक्षार्थी से डील का आधा पैसा पहले ही ले लिया था। एक परीक्षार्थी को पास कराने के लिए 15 लाख रुपए की डील हुई थी। इतना ही नहीं उसका दावा था कि वह कई परीक्षाओं में ऐसा कर भी चुका है। ऐसे में अब यह मामला ईडी और इनकम टैक्स का भी बनता दिखाई दे रहा है।
Published on:
25 Dec 2022 03:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
