
जयपुर. उदयपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी भूपेन्द्र सारण से पूछताछ के बाद वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले में जयपुर में कंस्ट्रक्शन काम करने वाले राजीव उपाध्याय को शिप्रापथ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आरोपी उपाध्याय ने पेपर लीक करवाने में भूपेन्द्र सारण की मदद की थी।
30 से अधिक लोग फरार:
अभी मामले में एक लाख के इनामी सुरेश ढाका व शेरसिंह मीणा सहित 30 से अधिक लोग फरार है। उदयपुर पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी सुरेश ढाका, शेरसिंह मीणा की तलाश में जयपुर व आस-पास के क्षेत्र में सर्च कर रही है। फरार लोगों में अधिकांश दलाल है, जिन्होंने पेपर अभ्यर्थियों तक पहुंचाया है।
कई दलालों को पेपर भेजा:
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुरेश ढाका ने कई दलालों को पेपर भेजा है। उसके पकड़े जाने के बाद पता चल सकेगा कि पेपर कहां-कहां पहुंचा। गौरतलब है कि भूपेन्द्र सारण को बेंगलूरु एयरपोर्ट से पकड़ा गया था, जिसके बाद से वह उदयपुर पुलिस की रिमांड पर है।
Published on:
28 Feb 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
