1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: सोशल मीडिया, सियासत और साजिश का काकटेल है सरगना सुरेश ढाका

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पर्चा आउट को लेकर हर दिन नई बात सामने आ रही है। पर्चा आउट कराने वाले सरगना सुरेश ढाका सोशल मीडिया, सियासत और साजिश के काकटेल की पैदाइश है।

2 min read
Google source verification
photo_6145164509501830005_w.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पर्चा आउट को लेकर हर दिन नई बात सामने आ रही है। पर्चा आउट कराने वाले सरगना सुरेश ढाका सोशल मीडिया, सियासत और साजिश के काकटेल की पैदाइश है। राजस्थान में अपराधियों का सोशल मीडिया का चस्का पुराना है। फिर चाहे राजू ठेहट की बात हो या फिर आनंदपाल की। फिलहाल पेपर लीक कांड में अब तक राजस्थान पुलिस ने 55 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सरगना सुरेश ढाका अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पूरे राजस्थान की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सुरेश को लेकर अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, वो हैरान करने वाली है।

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना


मंत्रियों के एकाउंट संभालता है
पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड कई मंत्रियों के सोशल मीडिया को चलता है। फिर चाहे वह फेसबुक हो या टिवटर। कई मंत्रियों के साथ डिनर करते हुए उसकी फोटो है, जो वायरल हो रही है। इससे पहले भी सुरेश बड़े कांड कर चुका है।

सनसनी का शौकीन है सुरेश
सुरेश ढाका सनसनी का शौकीन है। उसके खुद के सोशल मीडिया एकाउंट पर 15 लाख से भी अधिक फोलावर हैं। उसका अपना एकाउंट भी वेरीफाइड यानी ब्लू टिक वाला है। इससे पहले भी सुरेश कई कारनामों में शामिल रह चुका है।

RPSC Paper Leak: शिक्षक ही निकला वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड

कोचिंग बंद,छात्रों पर संकट

सुरेश ढाका की उमंग क्लासेज बंद हो गई है। हजारों छात्र वहां पढ़ते हैं। अब शिक्षकों के सामने वेतन तो छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब इन छात्रों का पैसा कौन वापस करेगा और कोई नहीं करेगा तो यह अपनी शिक्षा की फीस दोबारा कहां से भरेंगे।

लड़कियों का हीरो है सुरेश

सुरेश लग्जरी लाइफ का शौकीन है। इसी शौक के कारण लड़कियों के बीच काफी चहेता है। 15 लाख फालोअर में सबसे ज्यादा लड़कियां ही हैं। सुरेश के सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी शानदार फोटोज अपलोड हैं। इसमें वॉच से लेकर शूज, लैपटॉप, कपड़े, कारें सब कुछ बेहद महंगा और लग्जरी है। यह आकर्षण का बड़ा कारण है।