9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak : बस से होटल तक नक​लचियों का तार तलाश रही पुलिस

आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह को उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में पकड़ा था। नकलचियों के गिरोह में शामिल 7 महिलाएं भी थी।

2 min read
Google source verification
rpsc paper leak

कीर्ति वर्मा
पत्रिका /आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह को उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में पकड़ा था। नकलचियों के गिरोह में शामिल 7 महिलाएं भी थी। परीक्षा के एक दिन पहले बस में बैठे लोगों कहां पर रुके थे। 40 लोगो का एक ही बस में रहना संभव नहीं है, ऐसे में वो लोग किसी होटल या गेस्ट हाउस में रुके होंगे। इस बात की तह तक जाने के लिए पुलिस ने कई होटलों पर छापा मारा है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि आखिर उन्होंने कहां रहकर इसकी साज़िश की और किस जगह पर ठहराव किया।

Rajasthan Paper leak news : इसी बीच उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में सिरोही में एक चाय की दुकान पर बस रुकती है। यहां 40 चाय का ऑर्डर दिया जाता है। अब पुलिस को ये बात कंफर्म हो गई कि सभी 40 लोग एक ही दल में है तभी 40 चाय का एक साथ ऑर्डर दिया गया है। इससे पहले बस को एस्कॉर्ट कर रहे मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई को पकड़ लिया। इसके बाद तो उसने पूरा राज ही उगल दिया। नकलचियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने नकल के लिए प्रयोग किए गए कागजात और प्रिंटर भी बरामद कर लिए हैं।

बस पर लगी थी फर्जी नंबर प्लेट
परीक्षा से एक दिन पहले यानि 23 दिसंबर को सभी अभ्यर्थियों को उदयपुर बुलाया गया। वहां पर रात भर बैठकर पेपर सॉल्व कराया गया। सुबह सभी लोगों को एक बस में बिठाकर जालोर रवाना हुए. इस बस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई. तीन लोगों को बस में पेपर सॉल्व कराने और प्रैक्टिस कराने के लिए बिठाया गया।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak: देश में पहली बार चलती बस में नकल, बस नंबर प्लेट भी निकल फर्जी

बस में स्पीकर लगाकर दे रहे थे उत्तर
नकलचियों को दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस में बकायदे स्पीकर भी लगाए गए थे। जिससे नकलचियों को पूरी तरह से आवाज मिल सके। पेपर सभी लोग बेहतर तरीके से सॉल्व कर सकें। इस तैयारी से बस के बाहर से कुछ लोगों को शक हुआ और यहीं से पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। पुलिस ने बस का पीछा करना शुरु किया। तो पता चला कि बस के पीछे मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई की गाड़ी चल रही है लेकिन पुलिस ने कंफर्म करने के लिए चाय की प्याली तक इंतजार किया।