24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने खोला बेरोज़गार युवाओं के लिए भर्तियों का पिटारा, अब निकाली इतने पदों पर भर्तियां

आरपीएससी ने युवाओं के लिए 4500 से अधिक पदों पर सरकारी भर्तीयां निकाली है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Apr 09, 2018

जयपुर

लम्बे इंतजार के बाद सरकारी नौकरी की राह खुल गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बेरोजागर युवाओं के लिए अब सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। आरपीएससी ने पिछले 10 दिनों में युवाओं के लिए 4500 से अधिक पदों पर सरकारी भर्तीयां निकाली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग इस तरह से भर्ती निकालने में नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां कर रहा है।

आपलो बता दें कि हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में RAS - 2018 परीक्षा के लिए 980 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। दो सालों में निकलने वाली आरएएस की भर्ती में कुल 980 पद है जिनमें 405 पर राज्य सेवा के और बाकी के 575 पद अधीनस्थ सेवा के हैं। विभाग ने आरएएस-2018 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी तय कर के 12 अप्रैल रखी है। इन पदों के लिए 12 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाऐंगे। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई रखी है। परीक्षार्थी 11 मई 2018 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पूरे 2 साल के बाद निकली है इससे पहले आरएएस-2016 परीक्षा हुई थी।

इसके साथ ही आयोग ने RAS के 980 पदों को शामिल करते हुए 4 हज़ार से अधिक पदों पर भी भर्ती जारी की है। RPSC ने माध्यमिक शिक्षा प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी विद्युत, माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा, कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी वाद्य, संस्कृत शिक्षक और अन्य विभागों में 4 हज़ार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां

आरपीएससी के निकली गई भर्तियों में कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी वाद्य, पंचायती राज्य सहायक अभियंता के 4 पद, नगर नियोजक सहायक के 8 पद, माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक विशेष के 17 पद, कृषि विभाग सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 18 पद, महिला एवं अधिकारिता संरक्षण अधिकारी के 20 पद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य फिजियो थेरेपिस्ट के 30 पद, उद्यमिता वाइस प्रिंसीपल अधीक्षक आईटीआई के 45 पद, वन विभाग एसीएफ व वन रेंजर प्रथम के 169 पद, आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 225 पद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी विद्युत के 300 पदों पर, जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी के 305 पदों पर, गृह ग्रुप प्रथम एसआई प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर, सार्वजनिक निर्माण सहायक अभियंता सिविल के 307 पदों पर, संस्कृत शिक्षा शिक्षक के 824 पदों पर, आरएएस के 980 पदों पर, माध्यमिक शिक्षा प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय के 1200 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।


गर्ग का कार्यकाल 2 मई तक

आयोग अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गर्ग ने बीते साल 18 दिसम्बर को कार्यभार सम्भाला था। आयोग के नियमानुसार अध्यक्ष अथवा सदस्य 62 साल की उम्र तक ही पद पर रह सकते हैं। इस लिहाज से डॉ. गर्ग का कार्यकाल 2 मई को पूरा हो जाएगा। गर्ग ने कार्यकाल पूरा होने से पहले 8009 पदों के लिए भी अनुशंसा भेजी है। आयोग में बीते साल 10 जुलाई को डॉ. ललित. के. पंवार के बाद सरकार ने आयोग के सदस्य श्याम सुंदर शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया। शर्मा का कार्यकाल 28 सितम्बर 2017 को खत्म हो गया था। इसके बाद पिछले साल ढाई महीने तक अध्यक्ष पद रिक्त रहा था।