
जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में कुछ दिन पहले पुलिस ने मसाज पॉर्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने छापा मारकर मणिपुर की 3 युवतियों के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किय था। पहले एेसी खबर देश के बड़े शहरों से आती थी, लेकिन अब गांव आैर छाेटे शहराें से भी एेसी खबरें सुर्खियां बनने लगी हैं जाे कि चिंता की बात है।
ताजा मामला देश के सबसे साक्षर राज्य केरल से है, जहां देह व्यापार काे लेकर एक रिपाेर्ट में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपाेर्ट में सामने आया कि इस काम को करने वाले अब तेजी से तकनीक का सहारा ले रहे हैं। एजेंट अब व्हॉटस्एप जैसे सोशल एप का इस्तेमाल करके अपना काम आसानी से कर रहे हैं। यहां देह व्यापार में डिजिटल पेमेंट का मामला सामने आया है।
इससे साफ हाे गया है कि अब डिजिटल सुविधा का लाभ अपराध को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा रहा है। केरला स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राज्य में देह व्यापार में पैसों के लेन देन के लिए व्हाट्सएप सहित अन्य ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। केएसएसीएस ने कुछ NGO के साथ मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है।
रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिस्मफरोशी के लिए लोगों को व्हाट्सएप से मैसेज किया जाता है। उनसे मिलने के लिए समय और जगह तय किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर महिलाएं जो इस काम में लिप्त हैं वे गरीब घरों से संबंध रखती हैं, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो कि बड़े परिवार से आते हैं। उन्होंने कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में ऐसी महिलाओं ने इस गलत काम काे चुना है। वहीं इस काम में तीसरी श्रेणी भी है, जिसमें वो लोग हैं जिन्हे लग्जरी लाइफ चाहिए और इसी काे लेकर के इस दलदल में आ जाती हैं।
संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर रमेश के मुताबिक हम लगातार इन लोगों से मिलते हैं और उन्हे मेडिकल चेकअप देते हैं जिससे कि यौन संबंध से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
Updated on:
10 Apr 2018 06:47 am
Published on:
09 Apr 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
