RPSC Paper Leak: राजस्थान में पहली बुलडोजर कार्रवाई हुई है। सोमवार को सुबह नकलचियों के नकल महल को बुलडोजर से गिरा दिया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तरह ही की है। अपराधियों को सबक सिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह कार्रवाई शुरू कराई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश से निकला यह बुलडोजर मध्यप्रदेश की यात्रा करते हुए राजस्थान पहुंच गया है।
राजस्थान की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की जयपुर स्थित कोचिंग अधिगम पर जेडीए का बुलडोजर चला दिया है। सोमवार को सुबह हुई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। गौरतलब है कि अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुकी है। अब इस तरह की कार्रवाई का अनुसरण राजस्थान ने भी किया है।
बिना किरायानामा दे दी बिल्डिंग
किसी को बिना कानूनी कार्रवाई किए मकान या फिर दुकान देना कितना भारी पड़ सकता है। यह बात अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग के मालिक को समझ में आ गई होगी। इसके मालिक ने बिना किराएनामें के गोपालपुरा बाईपास स्थित सुख विहार कॉलोनी में स्थित यह इमारत नकलचियों को दी थी। जेडीए टीम ने पहले इस इमारत का निरीक्षण किया इसमें तमाम खामियां मिली थी। उसी आधार पर कार्रवाई की गई है।
चार बुलडोजर ने चौपट किया नकल का साम्राज्य
राजस्थान में नकल का साम्राज्य खड़ा करने वाले इस कोचिंग संस्थान अधिगम को चार बुलडोजर ने चौपट कर दिया। इस कार्रवाई में 12 लोखंडा भी शामिल रही। प्रवर्तन दस्तें के साथ जोन 5 की पूरी टीम और स्थानीय थाने का पूरा बल मौजूद रहा। कोचिंग चलाने वाले शिक्षक पहले ही शटर बंद करके चले गए थे।
छात्रों का क्या होगा
जेडीए ने कार्रवाई तो कर दी है लेकिन छात्रों का क्या होगा। उनका आखिर क्या कसूर है। वह तो पढ़ाई कर रहे थे और किसी तरह उन्होंने फीस भरी थी। अब वह फीस कहां से लाएं। जेडीए ने कोचिंग तो तोड़ दी लेकिन इससे अब कई छात्रों के सपने भी टूट गए हैं।
Updated on:
09 Jan 2023 09:53 am
Published on:
09 Jan 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
