scriptआरआरवीयूएनएल ने दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई, राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए हुई जन सुनवाई | RRVUNL plans to open second coal mine, public hearing held for Rajasthan government's Kente Extension mine | Patrika News
जयपुर

आरआरवीयूएनएल ने दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई, राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए हुई जन सुनवाई

राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई हुई।

जयपुरAug 03, 2024 / 09:22 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई हुई। सरगुजा जिले के उदयपुर विकास खंड में पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रस्तावित केंते एक्सटेंशन खुली खदान परियोजना के लिए जन सुनवाई संपन्न हुई।
राजस्थान राज्य के स्वामित्व वाली राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) 1760 हेक्टेयर में फैली 11 मिलियन टन की वार्षिक कोयला उत्पादन क्षमता वाली एक नई कोयला खदान और एक अत्याधुनिक वाशरी परियोजना खोलेगी। आरआरवीयूएनएल को यह सफलता सरगुजा स्थित 15 मिलियन टन कोयला उत्पादन वाली परसा ईस्ट केते बासन (पीईकेबी) खदान के 12 साल के सफल संचालन और समुदाय लक्षी कार्यक्रमों के कारण मिली है। खुद की खदानों से कोयले के उत्पादन से राजस्थान की कोल इंडिया और महंगे आयातित कोयले पर निर्भरता कम होगी।
कोयला मंत्रालय ने पीईकेबी ब्लॉक को इसके उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग प्रदान की है। आरआरवीयूएनएल ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आजीविका और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास सहित अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों में पर्याप्त निवेश किया है। इसके चलते राजस्थान एक और कोयला ब्लॉक के लिए सैकड़ों स्थानीय लोगों के समर्थन करके आरआरवीयूएनएल की प्रभावशाली सीएसआर पहलों को मान्यता दे दी है।
पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी विजय सिंह पोर्ते और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार नायक ने जन सुनवाई की अध्यक्षता की।

Hindi News/ Jaipur / आरआरवीयूएनएल ने दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई, राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए हुई जन सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो