
RSMSSB Recruitment 2023
RSMSSB Recruitment 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से पशु परिचर के 5934 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। यह भर्ती पशुपालन विभाग के लिए निकाली गई है। कुल पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281, जबकि 653 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी बनानी होगी, अगर पहले से नहीं बनी हुई है तो। इसके लिए सामान्य, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर के अभ्यर्थियों को 600 रुपए भरने होंगे। राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपए भरने होंगे। वहीं, समस्त श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी 400 रुपए भरने होंगे। राजस्थान से बाहर के राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा और उन्हें सामान्य श्रेणी के समान पंजीयन शुल्क देना होगा। पूर्व में एक बार पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दोबारा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पात्रता मापदंड
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पशु परिचर के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो। 1 जनवरी, 2024 को अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट राजस्थान के मूल निवासियों की ही मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनसुार, जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2020 तक आयु सीमा में थे, 31 दिसंबर, 2024 तक आयु सीमा में माने जाएंगे।
पेंशन
नोटिफिकेशन के अनुसार, नए नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा देय पेंशन योजना लागू होगी।
ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
07 Oct 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
