
rpsc
जयपुर ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 400 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आयोजना विभाग के लिए कुल 400 पदों के लिए आयोजित संगणक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। इन पदों में 363 नॉन टीएसपी और 37 पद टीएसपी के शामिल है।
विभाग की इस परीक्षा का आयोजन 5 मई को हुआ था। जिसका परिणाम आज 23 जून को जारी किया है। परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड ने कुल पदों के करीब डेढ गुना विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है। इसके बाद मेरिट के अनुसार पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
यह रही कट ऑफ़
बोर्ड की ओर से जारी कट ऑफ माक्र्स के अनुसार नॉन टीएसपी में जनरल कैटेगरी में सामान्य विद्यार्थियों के कट ऑफ अंक 62.31 फीसदी रही है, वहीं जनरल कैटेगरी में महिलाओं की कट ऑफ 57.93 फीसदी रही है।
ओबीसी में सामान्य कट ऑफ 60.72 और महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 55.19 फीसदी रही है। एससी सामान्य की कट ऑफ 51.95 और महिलाओं की कट ऑफ 43.15 फीसदी है। जबकि एसटी वर्ग में सामान्य की कट ऑफ 49.14 और महिलाओं की कट ऑफ 42.15 फीसदी रही है। आपको बता दें कि करीब 60 हजार विद्यार्थियों ने संगणक भर्ती परीक्षा दी थी।
अब आरपीएससी कराएगा जेएलओ के 153 पदों पर भर्ती
साक्षात्कार के प्रावधान के कारण करीब दो माह से अटकी 153 कनिष्ठ विधि अधिकारियों की भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए होगी। इससे पहले मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती नियमों से साक्षात्कार का प्रावधान हटाने को कहा था। बोर्ड के जवाब के बाद विधि विभाग ने इस भर्ती का मामला कार्मिक विभाग भेज दिया। कार्मिक विभाग से आग्रह किया कि पहले भी इन अधिकारियों की भर्ती बोर्ड के बजाय आयोग के जरिए कराई थी, क्योंकि बोर्ड के नियमों में साक्षात्कार लेने का प्रावधान नहीं है और भर्ती नियमों में साक्षात्कार का प्रावधान जुड़ा हुआ है। इस उलझन का हवाला देते हुए विधि विभाग ने भर्ती आरपीएससी से कराने के लिए मामला कार्मिक विभाग को भेज रखा था। कार्मिक विभाग ने अब इस भर्ती की अनुशंषा राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी है। इससे जल्द भर्ती होने का रास्ता साफ हो गया है। उधर, इस भर्ती में साक्षात्कार का प्रावधान जारी रखने को लेकर विरोध पहले ही सामने आ चुका है।
Updated on:
22 Jun 2018 05:36 pm
Published on:
22 Jun 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
