5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने-चांदी के भावों में गिरावट, चांदी 200 रुपए टूटी सोना 75 रुपए लुढ़का

सोने-चांदी के भावों में गिरावट, चांदी 200 रुपए टूटी सोना 75 रुपए लुढ़का  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jun 22, 2018

cheapest gold jewelery, old jewelery become new gold

cheapest gold jewelery, old jewelery become new gold

जयपुर ।

शुक्रवार को जयपुर सर्राफ बाजार में चांदी और सोने में की मांग कम होने से भावों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर मांग होने से चांदी में 200 रुपए की गिरावट देखी गई । वहीं सोना भी 75 रुपए टूटा । गत सप्ताह सोने और चांदी में लगातार भाव बढ़ रहे थे और भाव के उछाल का कारण ग्लोबल मार्किट में बढ़ती मांग को बताया जा रहा था।

सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की और से खरीदारी में सुधार के चलते बाजार के भावों में पहले के मुताबिक स्थिरता है। इस सप्ताह सोने के भाव भी कमजोर रहे साथ ही चांदी में 200 रुपए की गिरावट देखी गई । जिसका कारण बाजार में मांग के कम होने से बताया गया। 200 रुपए की गिरावट के साथ चांदी 40 हज़ार 6 00 रुपए प्रति किलो हो गई वहीं सोने (जेवराती) का भाव 29 हज़ार 800 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा।

चांदी कलदार पुराने स्तर पर ही बनी रही। चांदी (कलदार) का भाव 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा रहा। सोना (स्टैंडर्ड) का भाव 31 हज़ार 375 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

जयपुर सर्राफा भाव में ये हैं सोने-चांदी के भाव
(गुरुवार के भाव)

चांदी भाव (प्रति किलो)

चांदी - 40 हज़ार 600 रुपए प्रति किलो
चांदी रिफाइनरी - 40 हज़ार 100 रुपए प्रति किलो
चांदी कलदार - 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा

सोना भाव (प्रति 10 ग्राम)

सोना स्टैंडर्ड - 32 हज़ार 375 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना जेवराती - 29 हज़ार 800 रुपए प्रति 10 ग्राम


पिछले सप्ताह के सोने-चांदी के भाव

चांदी भाव (प्रति किलो)

चांदी - 40 हज़ार 400 रुपए प्रति किलो
चांदी रिफाइनरी - 39 हज़ार रुपए प्रति किलो
चांदी कलदार - 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा

सोना भाव (प्रति 10 ग्राम)

सोना स्टैंडर्ड - 31 हज़ार 575 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना जेवराती - 30 हज़ार रुपए प्रति 10 ग्राम

ये थे पिछले महीने के सोने - चांदी के भाव

चांदी भाव (प्रति किलो)

चांदी - 39 हज़ार 925 रुपए प्रति किलो
चांदी रिफाइनरी - 39 हज़ार 425 प्रति किलो
चांदी कलदार - 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा

सोना भाव (प्रति 10 ग्राम)

सोना स्टैंडर्ड - 31 हज़ार 850 रुपए प्रति ग्राम
सोना जेवराती - 31 हज़ार 300 रुपए प्रति ग्राम