6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत में दंपती की दर्दनाक मौत, कई घायल, सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे

हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते हुए कार सडक़ किनारे पलट गई। वहीं दूसरी कार का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया...

2 min read
Google source verification
Car Accident

हनुमानगढ़। मेगा हाइवे पर शुक्रवार दोपहर हुई दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में वकील व उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दंपती एक कार में सवार थे जबकि दूसरी कार में सवार छह जने चोटें लगने से घायल हो गए। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। टाउन पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घायलों में शामिल एक जना यातायात पुलिस कर्मी जबकि अन्य उसके परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मेगा हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवा आवागमन सुचारू करवाया।

जानकारी के अनुसार वकालत करने वाला वीरेन्द्र कुमार बिहानी (62) पुत्र ओमप्रकाश बिहानी निवासी सेक्टर नंबर नौ, गांधीनगर जंक्शन गुरुवार को अपनी पत्नी अनिता (60) के साथ कार नंबर आरजे 31 सीए 3808 पर पासपोर्ट इन्क्वायरी के लिए सीकर गया था। सीकर से वापस आते समय पति-पत्नी सालासर में रूक गए। वहां धोक लगाने व रात्रि विश्राम के बाद दोनों सुबह हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि जब वे रावतसर से होते हुए हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे थे तो गांव कोहला से करीब दो किलोमीटर पहले उनकी कार हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही कार नंबर आरजे 31 सीए 3934 से सामने से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते हुए कार सडक़ किनारे पलट गई। वहीं दूसरी कार का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार वीरेन्द्र बिहानी व उनकी पत्नी अनिता के गंभीर चोटें आई। कार में सवार विकास शर्मा (25) पुत्र हनुमान प्रसाद शर्मा, उसकी पत्नी सुनन्दा शर्मा (20), बेटा हरमन (1), विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, वन्दना शर्मा पत्नी विनोद शर्मा व भावना (16) पुत्री विनोद शर्मा सभी निवासी वार्ड सात, सादुलशहर भी घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। लेकिन तब तक वीरेन्द्र बिहानी व उनकी पत्नी अनिता की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने बिहानी दंपती को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर टाउन थाने के सहायक उप निरीक्षक जसकरण सिंह मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ से नीचे उतरवा मार्ग सुचारू करवाया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल सादुलशहर से भादरा के गांव अजीतपुरा जा रहे थे।