1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा वेतन, ये है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

RSMSSB VDO Notification: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती निकाली है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 18, 2025

Swami Atmanand School: स्वामी आत्मानंद स्कूल में टीचर की भर्ती, इतने पदों के लिए जल्दी करे आवेदन

स्वामी आत्मानंद स्कूल में टीचर की भर्ती (Photo Patrika)

RSMSSB VDO Notification 2025: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती के लिए 19 जून से आवेदन शुरू हो जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2025 तय की गई है। इस बार आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है।


बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान 18 जुलाई तक ही किया जा सकेगा। बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों की सलाह गई है कि बिना इंतजार किए ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया समय रहते ही पूरी कर लें। ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। भर्ती में अनुसूचित क्षेत्र के 167 और गैर अनुसूचित क्षेत्र के 683 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में IAS के 19 रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज, जल्द जारी होगी अधिसूचना


ये होगी शैक्षणिक योग्यता


-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
-अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर संबंधित योग्यता अनिवार्य है, जैसे DOEACC द्वारा आयोजित 'O' लेवल सर्टिफिकेट, COPA या DPCS प्रमाण पत्र, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा या फिर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित RS-CIT का प्रमाण पत्र।
-उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा में काम करने की योग्यता और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य।

ये है आयु सीमा और वेतनमान


-उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
-खास बात यह है कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
-चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 7वें वेतनमान के तहत आकर्षक वेतन मिलेगा, जो सरकारी सेवा के मानकों के मुताबिक होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कब होंगे शिक्षकों के तबादले? मदन दिलावर को सौंपा ज्ञापन, शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की दे डाली चेतावनी

आवेदन के लिए इतना लगेगा शुल्क


आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, नॉन-क्रीमीलेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।