
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से उच्च माध्यमिक परीक्षा सत्र 2023-24 से पांच विषयों के पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है। सचिव ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2023 से पूर्व पंजीकरण करवाया है उन्हें अध्ययन की सुविधा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर मार्च - मई 2024 और अक्टूबर-नवंबर 2024 परीक्षा के लिए पुराने और नवीन पाठ्यक्रमों के प्रश्न-पत्र अलग- अलग उपलब्ध कराए जाएंगे। हिन्दी, भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, मनोविज्ञान एवं चित्रकला के पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है।
हाल ही में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर-नवम्बर 2023 स्ट्रीम-2 यानी पूरक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। खास बात है कि पूरक परीक्षा में अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए महिला-पुरुषों की शिक्षा मंत्री से बात कराई गई। मंत्री ने उन्हें प्रदेश में टॉपर आने की बधाई भी दी थी। गौरतलब है कि गत दिसम्बर-जनवरी माह में 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया था।
Updated on:
25 May 2024 10:51 am
Published on:
25 May 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
