
RSS
एक संघ स्थान, 82 शाखाएं और 2166 स्वयंसेवकों का संगम
सांगानेर महानगर का शाखा संगम
पिंजरापोल गौशाला में हुआ स्वयंसेवकों का संगम
एक मैदान, 82 शाखाएं और 2 हजार 166 स्वयंसेवक। ऐसा की अदभुत दृश्य देखने को मिला सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला परिसर में। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांगानेर महानगर इकाई के शाखा संगम कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक जुटे थे।
सांगानेर महानगर संघचालक सत्यनारायण साहू ने बताया कि शाखा संगम कार्यक्रम में बुधवार शाम को महानगर की सभी शाखाओं का संगम पिंजरापोल गोशाला परिसर में हुआ। जिसमें 51 विधार्थी शाखाओं के एक हजार 364 बाल तथा विधार्थी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। विधार्थी शाखाओं के स्वयंसेवकों को नि:युध्द का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा सवा घंटे तक खेल, सूर्यनमस्कार, समता संचलन तथा व्यायाम योग का अभ्यास भी कराया गया। वहीं गुरुवार सुबह पिंजरापोल गोशाला में ही व्यवसायी शाखाओं का संगम हुआ, जिसमें 31 शाखाओं के 802 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। व्यवसायी शाखाओं के सभी स्वयंसेवकों को मंद गति के व्यायाम योग का सामूहिक अभ्यास कराया गया। संगम की खास बात यह रही कि एक ही जगह पर सभी शाखाओं के लिए अलग-अलग संघ स्थान बनाए गए थे तथा सभी शाखाओं ने अपने अलग-अलग ही ध्वज लगाकर शाखा लगाई। सर्वाधिक संख्या लाने वाली इन पांचों शाखाओं को अखिल भारतीय सेवा प्रमुख व सह क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने रेशमी ध्वज तथा पीतल का पोल पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए गए। इस दौरान क्षेत्रीय व्यवस्था प्रमुख रमेशचंद, जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, विभाग संघचालक देवीनारायण, विभाग प्रचारक विनायक आदि उपस्थित रहे।
Published on:
01 Aug 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
