scriptRTE Admission 2024: निकल गई लॉटरी… 3.08 लाख बच्चों ने किया आवेदन, इस दिन से मिलेगा स्कूल में प्रवेश | RTE Admission 2024 Lottery 3.08 lakh children applied admission in school from this day | Patrika News
जयपुर

RTE Admission 2024: निकल गई लॉटरी… 3.08 लाख बच्चों ने किया आवेदन, इस दिन से मिलेगा स्कूल में प्रवेश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए सोमवार को शिक्षा संकुल में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। प्रदेश के 31 हजार 857 निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए 3,08782 बच्चों ने आवेदन किया।

जयपुरMay 14, 2024 / 08:12 am

Lokendra Sainger

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए सोमवार को शिक्षा संकुल में शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने आवेदन की आईडी नम्बर व मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके अपने बालक बालिका का वरीयता क्रमांक विद्यालयवार प्राइवेट स्कूल वेबपोर्टल के होम पेज ‘अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम’ पर क्लिक करके देख सकते हैं।
प्रदेश के 31 हजार 857 निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए 3,08782 बच्चों ने आवेदन किया। कुल 10 लाख 11 हजार 47 आवेदन मिले। अब 7 जून से 25 जुलाई तक प्रथम चरण में विद्यालयों में प्रवेश दिए जाएंगे। शिक्षा सचिव ने कहा कि निजी स्कूल पी 3 (नर्सरी) और कक्षा प्रथम में प्रवेश नहीं देने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का ये कलेक्टर 1 नहीं बल्कि 3 जिलों की संभालेंगे कमान, अब मिली इन जिलों की जिम्मेदारी

13 से 20 मई तक कर सकेंगे ऑनलाइन रिपोर्टिंग

शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि शुक्रवार को खत्म हो गई थी। साथ ही सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जा चुकी है। लॉटरी में चयनित होने वाले अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 24 मई तक दस्तावेज की जांच होगी। 30 मई तक दस्तावेज में संशोधन का समय दिया जाएगा।

Hindi News/ Jaipur / RTE Admission 2024: निकल गई लॉटरी… 3.08 लाख बच्चों ने किया आवेदन, इस दिन से मिलेगा स्कूल में प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो