
जयपुर। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश का आज अंतिम मौका है। प्रवेश प्रक्रिया गत 25 मार्च से चल रही है। अब तक करीब 1.60 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है। लेकिन इस संबंध में अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।
इस योजना के तहत पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) में बच्चों का प्रवेश होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद 9 अप्रेल को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे चयनित विद्यार्थियों के नाम तय होंगे। इसके बाद अभिभावक 9 से 15 अप्रेल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
आरटीई एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया सरल और निशुल्क है, लेकिन समय सीमा का ध्यान रखना आवश्यक है। वे अभिभावक जो अपने बच्चों को इस योजना के तहत दाखिला दिलाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए, ताकि वे इस अवसर से वंचित न रह जाएं।
आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रेल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रेल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रेल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए। साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है। इस साल भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू होगा।
Updated on:
07 Apr 2025 10:15 am
Published on:
07 Apr 2025 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
