
Rajasthan PTET
जयपुर। राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET-2025) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला समन्वयक प्रो. डॉ. स्निग्धा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीटीईटी-2025 परीक्षा का आयोजन आगामी 15 जून को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की शर्तों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर आवेदन करना चाहिए। पीटीईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों को उनकी रैंक के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
प्रो. डॉ. शर्मा ने अभ्यर्थियों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है, ताकि अंतिम समय में तकनीकी परेशानियों से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश एवं जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।
Published on:
04 Apr 2025 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
