18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

RTH Bill: मरीजों को राहत, सरकारी अस्पतालों में आज से इलाज

कल देर रात हुआ समझौता, काम पर लौटें रेजिडेंट्स। एक धड़ा अभी भी विरोध में, निजी डाक्टर्स बोले, सरकार के दबाब में रेजिडेंट्स

Google source verification

जयपुर। आज एसएमएस अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में डॉक्टर्स फिर से मरीजों को देखते हुए हुए नजर आए। सुबह 9 बजे से रेजीडेंट्स ने एसएमएस अस्पताल सहित प्रदेश के अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में अपना काम संभाला और मरीजों को देखा जिससे मरीज और उनके परिजनों को राहत मिली। मरीजों और उनके परिजनों का कहना था कि वह पिछले कई दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे थे आज जाकर उन्हें राहत मिली है। आज उनका इलाज हो पाएगा और दवा मिल पाएगी।

 

दो धड़ों में बंटे रेजिडेंट्स
वहीं दूसरी ओर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में चल रही हड़ताल को लेकर अब रेजिडेंट्स दो गुटों में बट गए हैं। एक ओर जहां जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कल देर रात चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत से हुई वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त कर आज सुबह 9 बजे से अस्पताल में वापस लौट कर काम करने का ऐलान कर दिया है तो दूसरी तरफ जार्ड जॉइंट रेजिडेंट्स एक्शन कमेटी ने हड़ताल जारी रखने को लेकर लेटर जारी किया है।

 

इस लेटर में रेजीडेंटस ने लिखा है कि चिकित्सक आरटीएच बिल की खामियों को लेकर विरोध व्यक्त कर रहे हैं । जार्ड के पदाधिकारियों को सरकार ने अगवा कर आंदोलन को समाप्त करवा दिया है लेकिन हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वर्तमान जार्ड के यह पदाधिकारी कल से हमारे सम्पर्क में नहीं हैं। जार्ड के सभी रेजिडेंट्स आज भी आरटीएच बिल के खिलाफ हैं और रेजिडेंट्स वर्तमान जार्ड की ओर से लिए गए निर्णय में उनके साथ नहीं हैं । रेजिडेंट्स को दबाब में डालकर तानाशाही और दमनकारी तरीके से बिना विश्वास में लिए हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब इस मुददे पर नई संघर्ष समिति काम करेगी और वही निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। लेटर में यह भी लिखा है कि राजस्थान के सभी आरडीए और रेजिडेंट्स को सूचित किया जाता है हमारा आंदोलन अनवरत जारी है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार हमारी मांगे ना मान लें। भविष्य में डॉक्टर हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा वह जार्ड जीडीएम की ओर से ही लिया जाएगा।

 

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने समाप्त की हडताल वहीं दूसरी ओर सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर नियुक्त डॉक्टर्स को वर्तमान वेतन में डीए के साथ एचआरए का प्रस्ताव वित्त विभाग को भिजवाए जाने, रेजिडेंट्स के एचआरएमें बढोतरी के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाने सहित चार बातों पर सहमति बनने के बाद रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने कल देर रात अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और आज सुबह से काम पर लौटने का ऐलान कर दिया है। कल देर रात चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत और जार्ड के मध्य हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।



निजी डॉक्टर्स बोले, सरकार के दबाब में रेजिडेंट्स
वहीं रेजिडेंट्स के हड़ताल समाप्त करने के एलान को लेकर निजी डॉक्टर्स का कहना है कि रेजिडेंट्स ने सरकार के दबाब में आकर हड़ताल समाप्त की है। उनका दावा है कि बड़ी संख्या में अभी भी अन्य रेजिडेंट्स उनके साथ हैं जो सरकार से हुई सहमति को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में हड़ताल अभी भी जारी रहेगी।
इन बातों पर बनी जार्ड की सहमति
-सीनियर रेजिडेन्ट के पदों पर नियुक्त हुए सीनियर रेजिडेन्ट को वर्तमान वेतन में डीए के साथ एचआरए दिए जाने के लिए वित्त विभाग को तुरन्त प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
-प्रवेश वर्ष 2020 और उसके बाद प्रवेशित रेजिडेन्ट्स के लिए बॉन्ड पॉलिसी के तहत सीनियर रेजिडेन्ट एलॉटमेंट प्रक्रिया की प्रभावी नीति बनाने के लिए रेजिडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी को सम्मिलित किया जाएगा और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाएगा।-रेजिडेन्ट डॉक्टर्स को पूर्व में दिए जा रहे एचआरए में बढ़ोतरी किए जाने के लिए ये वित्त विभाग को तुरन्त प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगी। -रेजिडेन्ट डॉक्टर्स / सीनियर रेजिडेन्ट्स / डीएनबी रेजिडेन्ट्स के कार्य बहिष्कार की अवधि को डे ऑफ / राजकीय अवकाश में समायोजित किया जाएगा और वेतन की कटौती नहीं की जाएगी।