26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RU Election: राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुई 48.39 प्रतिशत वोटिंग, जानें संघटक कॉलेजों में कितने पड़े वोट….

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। विवि. में अपेक्स के लिए कुल 20 हजार 770 वोटर्स थे, जिनमें से 10 हजार 50 ने वोट डाला।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुई 48.39 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुई 48.39 प्रतिशत वोटिंग

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। विवि. में अपेक्स के लिए कुल 20 हजार 770 वोटर्स थे, जिनमें से 10 हजार 50 ने वोट डाला। मतदान प्रतिशत 48.39 प्रतिशत रहा। वहीं, संघटक कॉलेजों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान राजस्थान कॉलेज में हुआ। वहां पर 3336 में से 1939 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि महारानी कॉलेज में 1689, कॉमर्स कॉलेज में 1400 और महाराजा कॉलेज में 1311 ने मतदान किया।

यह भी पढ़ेःRU Election: ऐसा कॉलेज जहां केवल 100 रूपए में हो जाता है छात्रसंघ चुनाव, हजारों स्टूडेंट पढ़ते हैं यहां...


जानें कहां-कितना हुआ मतदान
कॉलेज...........................कुल वोट.............मतदान...........प्रतिशत
महारानी कॉलेज..............4940..................1689...............34.19
राजस्थान कॉलेज............3336.................1939................58.12
कॉमर्स कॉलेज..................3518................1400.................39.79
महाराजा कॉलेज..............2128.................1311.................61.60
लॉ कॉलेज मॉर्निंग...........529....................369..................68.46
लॉ कॉलेज इवनिंग...........562....................410..................72.95
फाइव ईयर लॉ कॉलेज....570...................461.................80.87
पोद्दार संस्थान.................387....................100.................38.70

कॉमर्स कॉलेज में कल होगी मतगणना

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बाद मतपेटियों को कॉमर्स कॉलेज में बंद कमरे में रखा जाएगा। जहां शनिवार सुबह प्रत्याशियों या वहां मौजूद काउंटिंग एजेंट के सामने कमरे को खोला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब अपेक्स प्रत्याशियों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में होगी। कॉमर्स कॉलेज में मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। बता दें कि इससे पहले अपेक्स का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की मतगणना राजस्थान यूनिवर्सिटी के मानवीकी पीठ सभागार में होती थी, लेकिन अब वहां पर कुर्सियां लगा दी गई है। इसलिए मतगणना संभव नहीं होने के कारण स्थान बदला गया है।