
जयपुर
जोधपुर में बवाल के बाद आज सवेरे पुलिस प्रशासन को जिसका डर था वही हुआ। मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुए इस बवाल के बाद आज सवेरे ही सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की थी। लेकिन लोगों पर इस अपील का कोई खास असर नहीं हुआ। सवेरे जालोरी गेट के आसपास के क्षेत्र मंे ईद की नमाज के बाद कुछ संगठनों के लोग फिर से मौके पर आ गए। जालोरी गेट सर्किल पर आने के बाद उन लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी। नारेबाजी की सूचना जैसे ही पास खड़ी पुलिस को लगी तो अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई लोग गिर गए और कई भाग भी गए। लेकिन कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जिले की अस्सी फीसदी पुलिस कानून बंदोबस्त में जुटी
ईद से कुछ घंटों पहले हुए बवाल के बाद जिले की करीब अस्सी फीसदी पुलिस को कानून बंदोबस्त के लिए मौके पर तैनात किया गया हैं। जालोरी गेट समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर कानून बंदोबस्त खराब नहीं हो और बवाल नहीं हो। इसी लिए अफसरों ने सवेरे से ही गश्त शुरु कर दी है। हिंदी और मुस्लिम संगठनों के धर्मगुरुओं की मदद से भी शांति बनाए रखने की अपीली की जा रही है। ताकि त्योंहार किरकिरा नहीं हो।
नमाज के दौरान विशेष बंदोबस्त किया जा रहा है कि पुलिस का
जोधपुर के पुलिस अफसरों ने बताया कि शहर में कई जगहों पर सामूहिक नमाज अदा की जा रही है। नमाज से पहले ही हर जगह पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो। बीती रात हुए बवाल के बाद जोधपुर के अलावा अन्य शहरों मंे भी कानून बंदोबस्त को सख्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Updated on:
03 May 2022 10:02 am
Published on:
03 May 2022 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
