14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किडस मैराथन में विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर का संदेश

हजारों बच्चों ने लगाई दौड़, अलग-अलग ग्रुप में दौड़े बच्चे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Nov 24, 2019

Ryan Kids Marathon

किडस मैराथन में विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर का संदेश

जयपुर। हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ दौड़ लगाकर स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर का संदेश दिया। आज सुबह रायन इंटरनेशलन स्कूल, मानसरोवर की ओर से रायन किडस मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में वीटी रोड पर शहर के 40 स्कूलों के करीब 5 हजार बच्चों ने दौड़ लगाकर शहर को स्वच्छ रखने और स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें साथ ही स्वयं भी रोज नियमित व्यायाम करें और फिट रहें।

रायन ग्रुप के चेयरमैन डॉ.ए.एफ.पिंटों और डायरेक्टर ग्रेस पिंटों के निर्देशन में इस दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में आईआईएमईआर और संस्कृति युवा संस्थान भी सहयोगी रहे।
दौड़ में शहर के कुशल धावकों के साथ ही एनसीसी कैडेटस ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 18 सहित चार तरह की प्रतियोगिताएं हुई। संस्कृति युवा संस्थान के पं.सुरेश मिश्रा, पं. मुकेश भारद्वाज, स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कटियार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।