6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट और हरीश चौधरी की मुलाकात, सियासी चर्चाएं तेज, बेनीवाल से जोड़कर निकाले जा रहे कई मायने

Sachin Pilot and Harish Chaudhary Meeting : राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने विधायक हरीश चौधरी से करीब 1 घंटे मंत्रणा की। इसके बाद से सियासी चर्चाएं तेज हो गईं। इस मीटिंग को राजनीतिक गलियारों में रालोपा के सांसद हनुमान बेनीवाल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
sachin_pilot_and_harish_chaudhary.jpg

Sachin Pilot - Harish Chaudhary

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं। सभी दलों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं है। जोड़-तोड़ भी शुरू हो गया है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को पंजाब प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी से सरकारी निवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मंत्रणा हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही इसे रालोपा के सांसद हनुमान बेनीवाल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। सचिन पायलट और हरीश चौधरी की मुलाकात आने वाले वक्त में निश्चिततौर पर कोई नया गुल खिलाएगी। वैसे दोनों की बैठक में किस पर मंथन हुआ यह बात बाहर नहीं आई। पर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की कैसी व्यूह रचना हो इस पर चर्चा हुई होगी। चुनाव के बाद स्थिति के आंकलन पर भी मंथन संभव है।

बेनीवाल से हो सकता है गठबंधन!

ऐसी चर्चा है कि जाट वोटों के बिखराव को रोकने के लिए कांग्रेस और रालोपा में कुछ सीटों को लेकर गठबंधन हो सकता है, वहीं हरीश चौधरी इसके खिलाफ हैं। उन्होंने हाल ही में हनुमान बेनीवाल पर निशाना भी साधा था। हरीश चौधरी ने कहा था कि बेनीवाल से गठबंधन को लेकर कोई सच्चा कांग्रेसी कल्पना भी नहीं कर सकता है। ऐसे में पायलट और चौधरी की मुलाकात को लेकर इसी मुद्दे को जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनाव पर सचिन पायलट की भविष्यवाणी, कांग्रेस हैरान भाजपा परेशान, जानें क्या कहा?

यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग