
sachin
जयपुर।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने झालावाड़ जिले के गांव मोगिया भय में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर कहा है कि लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से प्रदेश कलंकित हो रहा है। इन घटनाओं के लिए प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था जिम्मेदार है।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में पायलट ने कहा कि प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं। प्रदेश में महिला उत्पीडऩ के प्रकरणों में इजाफा होने का सीधा मतलब है कि महिला शोषण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। सरकारी उदासीनता से लग रहा है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के लिए राज्य में मुफीद वातारण उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुराज गौरव यात्रा का नाम बदलकर राजस्थान गौरव यात्रा कर दिया है, परन्तु प्रदेश उनसे जानना चाहता है कि उनके राज में कैसे और कब प्रदेश का गौरव बढ़ा है।
पायलट ने मुख्यमंत्री राजे पर निशाना साधा और कहा आए दिन हो रही लूटपाट, डकैती, बलात्कार व निर्मम हत्याओं के कारण प्रदेश कलंकित हो रहा है। सरकारी आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं कि प्रदेश में बच्चों, महिलाओं व समाज के प्रत्येक कमजोर वर्ग की सुरक्षा के साथ भाजपा सरकार ने समझौता किया है। कहीं गौ हत्या के नाम पर लोगों को सरेआम मारा जा रहा है, तो कहीं आपसी रंजिश को अंजाम देने के लिए दिन दहाड़े लोगों की हत्या की जा रही है। प्रदेश में लोग न सड़क पर सुरक्षित हैं और ना अपने घरों में। पुलिस अभिरक्षा में भी लोगों की सुरक्षा की कोई गारण्टी नहीं है।
राजस्थान की राजनीति से जुडी हुई अन्य खबरें :-

Published on:
28 Jul 2018 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
