26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हरियाणा में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस’, चुनाव प्रचार के दौरान बोले सचिन पायलट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी दौरे पर है।

less than 1 minute read
Google source verification

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी दौरे पर है। पायलट ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जो लोग 300 या 400 पार का नारा लगाते थे। जनता ने उनकी नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देकर लोकसभा चुनाव में बहुमत भी पार नहीं करने दिया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के दस सालों के कुशासन को झेला है। किसानों को परेशान किया गया, उन पर लाठी-गोलियां चलाईं। पायलट ने हरियाणा में विधानसभा भवानी खेड़ा, फरीदाबाद एनआईटी, घरौंड़ा, समालखा, नांगल चौधरी, हथीन, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वे बुधवार और गुरुवार को भी हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नए उपखण्ड, तहसील व उप-तहसीलों का बदलेगा नक्शा, आदेश जारी

उधर, पायलट ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि लोग कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस अलायंस को पसंद कर रहे हैं। गत दस वर्षों में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके नाम पर जनता से वोट मांगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगले 2 दिन इन जिलो में होगी बारिश! कब अलविदा कहेगा मानसून?