
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी दौरे पर है। पायलट ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जो लोग 300 या 400 पार का नारा लगाते थे। जनता ने उनकी नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देकर लोकसभा चुनाव में बहुमत भी पार नहीं करने दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के दस सालों के कुशासन को झेला है। किसानों को परेशान किया गया, उन पर लाठी-गोलियां चलाईं। पायलट ने हरियाणा में विधानसभा भवानी खेड़ा, फरीदाबाद एनआईटी, घरौंड़ा, समालखा, नांगल चौधरी, हथीन, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वे बुधवार और गुरुवार को भी हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहेंगे।
उधर, पायलट ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि लोग कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस अलायंस को पसंद कर रहे हैं। गत दस वर्षों में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके नाम पर जनता से वोट मांगे।
Published on:
02 Oct 2024 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
