
जयपुर। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर चल रही अटकलों के बीच सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट दिल्ली से फ्लाइट के जरिए सीधे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग के जरिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के बालोतरा स्थित निवास पर गए और हेमाराम चौधरी के बड़े भाई जैसाराम चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस दौरान पायलट ने वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी और उनके परिवार को सांत्वना भी दी। पायलट के साथ कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी साथ थे। पायलट यहां पर तकरीबन 1 घंटे तक मौजूद रहे और उसके बाद आसोतरा ब्रह्मा धाम गए और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। सचिन पायलट रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे और उसके बाद मंगलवार दोपहर 1 बजे तक उनके जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।
जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
इधर सचिन पायलट तकरीबन 2:15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। जोधपुर से लेकर बालोतरा तक जगह-जगह सड़क मार्गों पर कार्यकर्ताओं ने उनको शॉल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
गहलोत के गढ़ में पायलट के एंट्री से सियासी चर्चाएं
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में सचिन पायलट की एंट्री और उनके स्वागत के बाद कई तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में होने लगी है। चर्चा यह भी है कि जोधपुर से बालोतरा तक जगह-जगह हुए स्वागत कार्यक्रमों के जरिए पायलट ने एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया है।
Published on:
23 Aug 2021 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
