7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा पर सचिन पायलट का तंज, सीएम गहलोत से मतभेद पर कहीं बड़ी बात

Sachin Pilot taunt on BJP : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य सचिन पायलट ने कहा राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल साबित हुई है। भाजपा सिर्फ मुख्यमंत्री चेहरे के फेर में उलझ कर रह गई है। सचिन पायलट ने हैदाराबाद में एक पत्रकार वार्ता में यह बातें कही।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_gehlot_sachin_pilot.jpg

Sachin Pilot - CM Gehlot

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य सचिन पायलट ने कहा राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल साबित हुई है। भाजपा सिर्फ मुख्यमंत्री चेहरे के फेर में उलझ कर रह गई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में दो दशक से अधिक समय से चल रहा सरकार रिपीट नहीं होने का रिवाज टूटने वाला है। सचिन पायलट ने यह बातें सोमवार को हैदराबाद के नामपल्ली में जनसंपर्क के दौरान पत्रकार वार्ता में कही। सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस में सभी नेता अपनी बात रखते हैं और उस पर चर्चा कर निर्णय करते हैं। केंद्र में भाजपा की 9 साल से अधिक समय से चल रही सरकार पूरी तरह फेल है।

जनता समझ गई है अब बदलाव होगा

सचिन पायलट ने आगे कहा महंगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं पर केंद्र का कोई जवाब नहीं आता है। वे सिर्फ मंदिर, मस्जिद, धर्म, जाति की बात करते हैं, लेकिन जनता समझ गई है। अब बदलाव होगा, इसकी शुरुआत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से होनेे वाली है। तेलंगाना में इतनी विशाल सभा से स्थिति साफ हो गई है। राजस्थान में 25-30 साल से चल रहा रिवाज टूटने वाला है।

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट और हरीश चौधरी की मुलाकात, सियासी चर्चाएं तेज, बेनीवाल से जोड़कर निकाले जा रहे कई मायने

विचार अलग, लक्ष्य एक

सीएम अशोक गहलोत से मतभेद के सवाल के जवाब में पायलट ने कहा हमारे विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मेरा लक्ष्य सरकार रिपीट कराने का है। राजस्थान में हमारी सरकार और पार्टी ने मिलकर काम किया है।

यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग