scriptसीएम के गद्दार बोलने पर भड़के पायलट, कहा झूठे आरोप ना लगाएं गहलोत | sachin plot react on ashok gehlot gaddar comment | Patrika News

सीएम के गद्दार बोलने पर भड़के पायलट, कहा झूठे आरोप ना लगाएं गहलोत

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2022 07:27:15 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह दिया तो इस पर सचिन पायलट ने रिएक्ट किया है उन्होनें कहा झूठे आरोप ना लगाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। राजनीति में उनके कद के नेता को ये बयान देना शोभा नहीं देता।

sachin_pilot_pic.png
निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह दिया तो इस पर सचिन पायलट ने रिएक्ट किया है उन्होनें कहा झूठे आरोप ना लगाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। राजनीति में उनके कद के नेता को ये बयान देना शोभा नहीं देता।
ये भी पढ़ें : गहलोत ने पायलट को बताया बीजेपी का एजेंट, राहुल की यात्रा से पहले राजस्थान में सियासी बवाल

हम आपको बता दें गहलोत ने सचिन पायलट पर जमकर भड़ास निकाली उन्होने कहा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश में पायलट शामिल थे। उन्होनें कहा, 2020 में मानेसर में बीजेपी की मिलीभगत से राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश में सचिन पायलट और उनके साथी विधायक शामिल थे जिन्हें बीजेपी से 5 से 10 करोड़ रुपए मिले थे।
वहीं इसका जवाब देते हुए पायलट देते कहा कि पहले भी सीएम मुझे नकारा, निक्कमा और गद्दार कह चुके है, ये सब कहना उनके जैसे वरिष्ठ नेता के कद को घटाता है, हमें नहीं भूलना चाहिए उनके नेतृत्व में हम दो बार राजस्थान विधानसभा का चुुनाव हारे भी है
ये भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने पायलट को बताया गद्दार, Twitter पर ट्रैंड हुआ “सचिन पायलट”

सचिन पायलट लगातार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो में कदमताल कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें है जिससे राजस्थान के बिगड़े सियासी माहौल में ऐसा लग रहा है की पायलट राहुल गांधी के करीब है और गहलोत दूर है। गहलोत और पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आने से पहले एक बार फिर आमने-सामने है। सवाल ये है कि कांग्रेस के भीतर की ये उठा-पठक पार्टी को कितना नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
https://youtu.be/RaqYq3jout0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो