5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना पर पवित्र कलेक्टिबल्स पेश

श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना पर गिफ्टिंग ब्रैंड एफएनपी ने पवित्र कलेक्टिबल्स पेश किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना पर पवित्र कलेक्टिबल्स पेश

श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना पर पवित्र कलेक्टिबल्स पेश

जयपुर। श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना पर गिफ्टिंग ब्रैंड एफएनपी ने पवित्र कलेक्टिबल्स पेश किए हैं। इस कलेक्शन को प्रस्तुत करने के पीछे ब्रैंड का इरादा भक्तजनों के मन-मस्तिष्क में विशेष स्थान दिलाना है। भक्त इस प्रोडक्ट्स के माध्यम से इस ऐतिहासिक अवसर की ऊर्जा को अपने घरों में महसूस कर सकते हैं। इस कलेक्शन में राम मंदिर का हस्त-निर्मित 3डी रेप्लिका, और भगवान श्री राम, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की मूर्तियों के साथ पीतल का एक सेंटरपीस, और राम दरबार को प्रदर्शित करने वाले चांदी के सिक्कों के अलावा राम मंदिर गिफ्ट्स जैसे पावन कैलेंडर, तथा अन्य उपहार आइटम्स जिनमें फोटो फ्रेम और दो हैंडक्राफ्टेड गिफ्ट आदि शामिल हैं। इनमें हर आइटम आशीष और आत्मिक शांति देता है और इस ऐतिहासिक अवसर पर जो लोग अपने घरों में अलौकिक आध्यात्म लाना चाहते हैं यह उनके लिए आदर्श आध्यात्मिक उपहार हैं। अपने निकटजनों के प्रति निष्ठा व्यक्त करने के लिए ये उपहार दिए जा सकते हैं। इस कलेक्शन के आइटम बहुपयोगी हैं और होम डेकोर, आफिस डेस्क सजावट और पवित्र पूजा घरों में इन्हें सजाया जा सकता है। इन्हें राम नवमी, नवरात्रि और दिवाली के अवसरों पर आध्यात्मिक उपाहरों के तौर पर दिया जा सकता है।