21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांगानेर में साध्वी अनादि सरस्वती ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

साध्वी अनादि सरस्वती ने शनिवार को सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के समर्थन में रोड शो किया।

less than 1 minute read
Google source verification
सांगानेर में साध्वी अनादि सरस्वती ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया रोड शो

सांगानेर में साध्वी अनादि सरस्वती ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया रोड शो

जयपुर। सिंधी समाज की नेता साध्वी अनादि सरस्वती ने शनिवार को सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सिंधी समाज सहित विधानसभा के हजारों लोग शामिल हुए। रोड शो एसएफएस चौराहा स्थित शनि मंदिर से शुरू हुआ, जो वार्ड 82 स्थित झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुआ। करीब तीन घंटे से ज्यादा चले रोड शो का जगह-जगह व्यापारियों, सिंधी समाज और अन्य ने स्वागत किया।

इस दौरान साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की पहचान गाय, गीता, गायत्री और गोविंद से है। कुछ लोग सिर्फ इनके लिए काम करने के बड़े-बड़े वादे ही करते हैं, लेकिन करते कुछ भी नहीं है। इन लोगों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। ये चुनाव आते ही धर्म के नाम पर लोगों के नाम पर ठगकर सत्ता हासिल करने का प्रयास करते हैं।

राजस्थान की गहलोत सरकार ने कहने में नहीं करने में विश्वास किया। वहीं सांगानेर में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने हारकर भी जनहित के कार्य किए। रोड शो में सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता नाथूराम गुनवानी भी सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान इन चुनावों में पुष्पेन्द्र भारद्वाज को समर्थन का ऐलान किया।