13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांगानेर में लूट का खुलासा, बहू ने रिश्तेदार के साथ मिलकर रची लूट कहानी

पूर्व चेयरमैन रामधन सैनी के सांगानेर स्थित गुलाब विहार आवास पर लूट की वारदात का खुलासा हो गया है।

2 min read
Google source verification
sanganer loot case: two accused arrested

जयपुर। चाकसू नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रामधन सैनी के सांगानेर स्थित गुलाब विहार आवास पर लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने घर की बहू और उसके भांजे को गिरफ्तार किया हैं। घटना से ढाई महीने पहले वारदात करने की योजना बनाई थी।

डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि 10 फरवरी को गुलाब विहार सांगानेर निवासी सचिन सैनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी भाभी शिल्पा सैनी के कनपटी पर गन लगाकर मुंह पर टेप चिपकाकर और हाथ बांधकर दस लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए।

आस-पड़ोस में गुप्त रुप से परिवादी के बारे में जानकारी प्राप्त की तो प्रकरण में शिल्पा सैनी का अपने ससुराल पक्ष के साथ अनबन रहना सामने आने पर उसकी भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए जांच की गई। संदिग्ध पाए गए निखिल सैनी को सीएसटी टीम और थाना सांगानेर की टीम ने हरमाड़ा से पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में निखिल ने बताया कि शिल्पा सैनी उसकी रिश्ते में मौसी लगती है।

ढाई माह पूर्व बनाई लूट की योजना
मौसी की ससुराल वालों के साथ अनबन रहने के कारण अपने मौसी की मदद करने के उदेश्य से आरोपी निखिल सैनी ने शिल्पा के साथ करीब ढाई माह पूर्व से लूट की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक आरोपी निखिल सैनी ने घटना से पहले घटनास्थल पर जाने और वहां से भागने का ऐसा रास्ता चुना जहां पर कोई कैमरा नहीं लगा हो। घटना से एक दिन पहले आरोपी वारदात को अंजाम देने पहले आया था। लेकिन आस-पास के लोगों के देख लेने पर वह चला गया।

रिश्तेदार होने के कारण अभियुक्त निखिल सैनी का अपनी मौसी के घर गुलाब विहार आना जाना था। आरोपी शिल्पा सैनी ने भी अनुसंधान में अपने ससुराल पक्ष से अनबन रहने के कारण अपने भांजे निखिल सैनी के साथ लूट की वारदात की साचिश रची। पुलिस ने उनके कब्जे सोने चांदी के जेवर बरामद किए।