
संगीता बेनीवाल राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनोनीत
जयपुर.
जोधपुर निवासी संगीता बेनीवाल ( sangeeta beniwal ) को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( RSCPCR - Rajasthan State Commission for Protection of Child Right ) का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष के अलावा तीन सदस्यों को भी रिक्त पद पर सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए
आयोग के सदस्यों मेें उदयपुर निवासी शैलेंद्र पंड्या, हनुमानगढ़ निवासी विजेंद्र सिंह, जयपुर निवासी प्रहलाद सहाय मनोनीत किए गए हैं। अध्यक्ष का कार्यकाल कार्य ग्रहण की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा। सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक का होगा।
जोधपुर देहात की है जिम्मेदारी
बेनीवाल के मनोनित होने की घोषणा होने के साथ ही उन्हें शुभकामनाऐं देने वालों का तांता लग गया। गौरतलब है कि संगीता बेनीवाल जोधपुर देहात कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। माना जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीवाल के कामकाज को देखते हुए उन्हें राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें..
Published on:
29 Jun 2019 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
