4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेब को राहत ..सरस गोल्ड दूध होगा 2 रुपए सस्ता, 1 दिसम्बर से

डेयरी ने किया फैसला। एक माह में दूसरी बार घटाए दाम।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Nov 29, 2015

बढ़ती मंहगाई के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है। अजमेर डेयरी ने एक माह के भीतर अपने दूध के दामों में दूसरी बार कटौती की है। डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि 1 दिसम्बर से डेयरी का फुल क्रीम दूध (गोल्ड) की सभी प्रकार की पैकिंगों पर प्रति लीटर 2 रुपए की कमी की गई है।

कमी के बाद गोल्ड दूध उपभोक्ताओं को 42 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगा। डेयरी के एमडी गुलाब भाटिया ने बताया कि गोल्ड दूध अजमेर डेयरी का सर्वाधिक क्रीमयुक्त दूध है। इसमें 6 प्रतिशत फैट, 9 प्रतिशत एसएनएफ होता है।

उपभोक्ताओं को दूध 500 एमएल,1 लीटर तथा 5 लीटर की पैकिंग में उपलब्ध करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि अजमेर डेयरी 11 नवम्बर से सभी श्रेणी के दूध के दाम घटाते हुए दूध की दरों में चार रुपए की कटौती की थी। इस तरह डेयरी के गोल्ड दूध के दाम एक माह में 6 रुपए तक घट जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image