31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से 4 रुपए तक महंगा मिलेगा सरस दूध और छाछ

उपभोक्ताओंं को सरस डेयरी का दूध ( Saras Dairy Milk ) मंहगा मिलेगा। बढ़ती महंगाई के बीच अब दूध की कीमतों में भी उछाल आया है। जयपुर डेयरी ने दूध व छाछ के दाम दो से चार रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज शाम से लागू हो जाएंगी...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 04, 2019

saras.jpg

जयपुर। उपभोक्ताओंं को सरस डेयरी का दूध ( Saras Dairy Milk ) मंहगा मिलेगा। बढ़ती महंगाई के बीच अब दूध की कीमतों में भी उछाल आया है। जयपुर डेयरी ने दूध व छाछ के दाम दो से चार रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज बुधवार शाम से लागू हो जाएंगी। डेयरी ने सामान्य दूध के दामों में जहां 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, वहीं गाय के दूध के दाम 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। दूध की बढ़ी दरों के बाद सरस लाइट दूध में 2.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सादा छाछ के दामों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सरस का आधा लीटर सादा छाछ अब 14 रुपए में मिलेगा और एक लीटर का पैक अब 28 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सरस गोल्ड दूध का 6 ली. पैक 336 रुपए में मिलेगा। सरस लाइट दूध की कीमतें ढाई रु. बढ़ाई हैं। बता दें कि इससे पहले सितंबर में जयपुर डेयरी में दूध के दामों में 3 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।

नए दाम
ब्रांड मात्रा नई दरें
टोंड 1 ली. 44 रु.
टोंड आधा ली. 22 रु.
स्मार्ट 1 ली. 38 रु.
स्मार्ट आधा ली. 19 रु.
गोल्ड 1 ली. 56 रु.
गोल्ड आधा ली. 28 रु.
शक्ति 1 ली. 48 रु.
शक्ति आधा ली. 24 रु.
गाय 1 ली. 46 रु
गाय आधा ली. 23 रु.
लाइट 400 मिली. 11 रु

सितंबर में बढ़ाए थे दाम
जयपुर डेयरी ने दो महीने पहले ही सीतंबर में सरस गोल्ड दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। तब यह बढ़ोतरी जयपुर के साथ केवल दौसा जिले के लिए की गई थी। तब आधा लीटर की पैकिंग पर एक रुपया और एक लीटर की पैकिंग पर 2 रुपए बढ़ाए गए थे। 6 लीटर की पैकिंग पर 3 रुपए बढ़ाए गए थे। हालांकि तब अन्य दूध और छाछ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।