
विष्णु शर्मा/ जयपुर। प्रदेश में अपनों पर करम की तर्ज पर सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के एक्ट में संशोधन की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय एक्ट में संशोधन का मामला गृह विभाग से विधिक परीक्षण के लिए विधि विभाग भेजा गया है। एक्ट में संशोधन होने के बाद विश्वविद्यालय में सिर्फ पुलिस अफसर ही कुलपति बन पाएंगे।
जानकार सूत्रों का कहना है कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय जोधपुर में कुलपति नियुक्ति के प्रावधान में बदलाव किया जा रहा है। पुलिस विश्वविद्यालय की कमान पुलिस अफसरों के हाथ सौंपने के लिए इसके एक्ट में संशोधन किया जा रहा है।
इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की मंजूरी के बाद फाइल विधिक परीक्षण के लिए विधि विभाग भेजी गई है। विधि विभाग की राय के बाद एक्ट में संशोधन किया जा सकेगा।
सिर्फ पुलिस अफसर ही कुलपति ...
पुलिस एक्ट में संशोधन किया जा रहा है उसके अनुसार सिर्फ अफसर ही कुलपति बन पाएगा। इसके लिए यह प्रावधान डाला गया है कि कुलपति बनने वाले व्यक्ति का अच्छा रिकॉर्ड और संस्थानिक कार्य की दक्षता होनी चाहिए। इसके साथ ही वह किसी राज्य, केंद्र में पुलिस विभाग, संगठन, अर्ध सैनिक बल आदि से सेवानिवृत्त हो या 20 साल की नौकरी कर चुका होना चाहिए।
पहले था यह प्रावधान...
सूत्रों ने बताया कि पहले विश्वविद्यालय कुलपति की नियुक्ति के लिए किसी विश्वविद्यालय में संस्थानिक वचनबद्धता और प्रोफेसर पद पर दस साल का अनुभव माना गया था। इससे कोई भी इस योग्यता वाला कोई भी प्रोफेसर कुलपति बन सकता था।
काफी समय से खाली है पद ...
सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में कुलपति का पद काफी समय से खाली है। विश्वविद्यालय में बीएसएफ के रिटायर्ड डीजीपी एमएल कुमावत को पहला कुलपति नियुक्त किया गया था। उनके रिटायर होने के बाद से पद खाली चल रहा है। हालांकि पिछले दिनों सरकार ने प्रो—कुलपति डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव को चार्ज दिया था।
यह दी दलील ..
कुलपति नियुक्ति के लिए संशोधन पर प्रो—कुलपति डॉ. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस विश्वविद्यालय में पुलिस से संबंधित कार्यों के लिए रिसर्च या अन्य कोर्सों का अध्ययन कराया जाता है। ऐसे में विश्वविद्यालय में कुलपति भी वही होना चाहिए जिसे संबंधित विषय का ज्ञान हो। इस पर राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव मांगा था।
यह विश्वविद्यालय ...
राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय जोधपुर स्थापित किया था। इसके लिए विधानसभा में एक्ट पारित किया गया था। विश्वविद्यालय में पुलिस, सामाजिक विज्ञान, आपराधिक न्याय, सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना उद्देश्य है।
इनका कहना है ..
सरदार पटेल विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए एक्ट ला रहे हैं। अभी यह प्रक्रिया में है। पिफलहाल विधिक परीक्षण के लिए इसे विधि विभाग भेजा गया है। विधिक परीक्षण के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
गुलाबचंद कटारिया, गृहमंत्री
Updated on:
14 Apr 2018 06:36 pm
Published on:
14 Apr 2018 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
