18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाम वापसी के बाद परवान चढ़ेगा सरदारशहर उपचुनाव, स्टार प्रचारकों के दौरे भी होंगे तेज

-21 नवंबर है नाम वापसी का दिन, नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 5 दिसंबर को होगा सरदारशहर उपचुनाव के लिए मतदान

2 min read
Google source verification
election_commssion.jpg

जयपुर। कांग्रेस के दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदार शहर सीट पर हो रहे उपचुनाव के तहत नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं एक प्रत्याशी का नामांकन जांच में सही नहीं पाए जाने पर रद्द कर दिया गया है।

हालांकि 11 उम्मीदवारों में से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचेंगे इसका फैसला भी 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे के बाद साफ हो पाएगा क्योंकि 21 नवंबर नाम वापसी का अंतिम दिन है, माना जा रहा है कि 21 नवंबर को अगर कोई उम्मीदवार चुनाव मैदान से नहीं हटता है तो फिर 11 उम्मीदवारों की ही फाइनल सूची जारी की जाएगी।

21 नवंबर के बाद परवान चढ़ेगा उपचुनाव
वहीं माना जा रहा है कि 21 नवंबर को नाम वापसी के दिन के बीतने के बाद ही चुनाव प्रचार परवान चढ़ेगा। हालांकि प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है लेकिन नाम वापसी के बाद फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद फिर बाद ही प्रत्याशी अपना तूफानी दौरे तेज करेंगे। इसमें डोर टू डोर कैंपेन, नुक्कड़ सभाएं, मौहल्ला सभाएं भी शामिल हैं।

स्टार प्रचारकों के दौरे भी होंगे तेज
वहीं 21 नवंबर के बाद बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे की तेज होंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने सरदारशहर उपचुनाव के लिए अपने-अपने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई मंत्री-विधायकों और पार्टी नेताओं के नाम शामिल हैं तो वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य नेताओं को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल, पार्टी विधायक नारायण बेनीवाल, पुखराज गर्ग सहित पार्टी के अन्य नेता भी स्टार प्रचारक की भूमिका में यहां नजर आएंगे।

भाजपा-कांग्रेस की हो चुकी हैं बड़ी जनसभाएं
सरदारशहर उपचुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस की बड़ी चुनावी जनसभा भी हो चुकी हैं। 16 नवंबर को जहां भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार पिंचा के समर्थन में सरदार शहर में बड़ी चुनावी जनसभा हुई थी जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे तो वहीं 17 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा के समर्थन में भी चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया, कृष्णा पूनिया, मनोज मेघवाल सहित अन्य नेता शामिल हुए थे।


गौरतलब है कि 17 नवंबर को नामांकन के अंतिम दिन करीब 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें परमाना ने इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, अनिल शर्मा ने कांग्रेस, लालचंद रालोपा, सुभाष चंद्र, उमेश साहू, प्रेम सिंह, राजकुमार भांभू, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, विजयपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। सरदारशहर उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी होगा।

वीडियो देखेंः- राजस्थान: सरदारशहर से BJP ने घोषित किया प्रत्याशी, Congress अब भी मौन


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग